सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में आज असम का मुकाबला (Assam vs Mumbai) मुम्बई से हो रहा है. Assam vs Mumbai मैच में पृथ्वी शॉ ने शानदार शतकीय पारी खेली. मैच में पृथ्वी शॉ ने असम के खिलाफ बैटिंग नहीं की बल्कि बड़ा ध’माका किया है.
असम के एक-एक गेंदबाज का बड़े अच्छे से धागा खोला है. शॉ ने अपनी शतकीय पारी के दौरान मैदान का कोई कोना नहीं छोड़ा जहां उन्होंने गेंद पहुंचाई ना हो. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने असम के खिलाफ 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद फिफ्टी को 46 गेंदों पर शतक में तब्दील कर दिया.
पृथ्वी शॉ का स्ट्राइक रेट इस पारी के दौरान 210 का रहा. मैच में कुल 61 गेंदों का सामना करते हुए पृथ्वी शॉ ने 219.67 की स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए. पृथ्वी शॉ ने अपनी पारी में 3 चौके और 9 छक्के लगाये. आपको बता दें टी 20 करियर में पृथ्वी का यह पहला शतक है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में ये पृथ्वी शॉ का तीसरा मैच है. इससे पहले खेले 2 मैचों में से एक में शॉ ने 55 रन की नाबाद पारी खेली थी. Assam vs Mumbai मैच में मुंबई ने 230 रन बनाये. जायसवाल ने 42 रन जबकि शिवम दुबे ने 7 गेंद पर 17 रन बनाये.
असम स्क्वाड प्लेइंग- असम स्क्वाड प्लेइंगडेनिश दास, राहुल हजारिका, निहार नारा, रियान पराग, ऋषव दास, मृण्मय दत्ता (कप्तान), वसीकुर रहमान (विकेटकीपर), रोशन आलम, धरानी राभा, मुख्तार हुसैन, रज्जाकुद्दीन अहमद.
मुंबई की टीम खेल रही है
पृथ्वी शॉ (c), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, अमन हकीम खान, हार्दिक तमोर (wk), शिवम दुबे, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, साईराज पाटिल.