87 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, 40 साल की उम्र में James Anderson ने रचा इतिहास

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इतिहास में सुनहरे अल्फाजों में अपना नाम दर्ज करा दिया है, जेम्स एंडरसन किसी तारुफ के मोहताज नहीं हैं, दुनिया में अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

James Anderson ने रचा इतिहास

जेम्स एंडरसन 950 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने, उन्होंने साउथ अफ्रीका के साथ चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की, उन्होंने सिमोन हार्मर को बोल्ड करके यह आंकड़ा हासिल किया।

जेम्स एंडरसन ने पहली पारी में तीन जबकि दूसरी पारी में भी 3 विकेट झटके, उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 951 विकेट हो गए हैं, यह उनका ओवरऑल 387वां मैच था, 42 रन देर 7 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था।

उन्होंने 34 बार 5 और 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है, टेस्ट में उन्होंने 664 जबकि वनडे में 269 विकेट झटके हैं, टी20 इंटरनेशनल की बात करें, तो एंडरसन को 18 विकेट मिला है।

ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छाेड़ा

जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ा,उन्होंने 949 विकेट लिए थे, मैक्ग्रा ने 386 मैच खेले, उन्होंने 124 टेस्ट में 563 विकेट झटके, 24 रन देकर 8 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा, 29 बार 5 और 3 बार 10 विकेट लिए, इसके अलावा 250 वनडे में 381 और 2 टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट अपने नाम किए।

जेम्स एंडरसन 950 विकेट तक पहुंचने वाले ओवरऑल चौथे गेंदबाज हैं, इससे पहले 3 स्पिनर्स ने यह कारनामा किया है, श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 1347 विकेट के साथ नंबर-1 पर हैं। शेन वॉर्न ने 1001 और अनिल कुंबले ने 956 विकेट लिए हैं, अब एंडरसन के निशाने पर कुंबले का रिकॉर्ड है।

टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 बनने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज

  • 1. बर्ट आयरनमॉन्गर: 50y 10m (1933)
  • 2. क्लेरी ग्रिमेट: 44y 2m (1936)
  • 3. टीच फ्रीमैन: 41y 2m (1929)
  • 4. सिडनी बार्न्स: 40y 9 m (1914)
  • 5. जेम्स एंडरसन: 40y 6m (2023)