चट्टोग्राम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पकड़ मजबूत कर ली है. तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया ने 254 रन की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम की पहली पारी 404 रन पर खत्म हुई थी.
कल के स्कोर 133/8 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश की टीम अपने कोटे में केवल 17 रन जोड़ पाई. मेहदी हसन ने 25 और एबादत हुसैन ने 15 रन बनाए. कुलदीप यादव ने 40 रन देकर 5 विकेट लिए. 3 विकेट सिराज और एक-एक विकेट उमेश यादव और अक्षर पटेल का मिला.
इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 404 रन पर खत्म हुई थी. चेतेश्वर पुजारा ने 90, श्रेयस अय्यर ने 86 और अश्विन ने 58 रन की पारी खेली थी. पांच विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने 40 रन की पारी खेली थी.