666666666..टीम इंडिया के डीविलियर्स का हाहाकारी शतक, चकनाचूर हुए 10 रिकार्ड्स, बदला 17 साल का इतिहास

टीम इंडिया के सूर्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 26 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोक सनसनी मचा दी। सूर्या ने अपनी फिफ्टी जमाने के लिए 4 चौके-3 छक्के जड़े। इसके बाद सूर्या रोके नहीं रुके। अपनी 360 डिग्री में धमाकेदार बल्लेबाजी कर शानदार शतक ठोक डाला।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने 45 गेंदों में शानदार शतक ठोक खलबली मचा दी। इस सेंचुरी के लिए उन्होंने 6 चौके-8 छक्के ठोके। सूर्या 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते रहे। सूर्या ने कुल 51 गेंदों में 7 चौके-9 छक्के ठोक 219.61 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 112 रन ठोके। इस शानदार शतक के साथ उन्होंने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।

सूर्यकुमार टी20 में 3 शतक जमाने वाले पहले गैर-ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा डेविड मिलर और राइली रूसो जैसे बल्लेबाजों ने बिन ओपनिंग के 2-2 शतक जमाए हैं।

भारतीय बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। सूर्या ने इस पारी में 9 छक्के कूटे। एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने का रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। उन्होंने एक पारी में 10 छक्के ठोके थे। खास बात यह है कि रोहित ने भी श्रीलंका के खिलाफ ही 2017 में ये छक्के ठोके थे। सूर्या ने केएल राहुल के 8 छक्कों को भी पीछे छोड़ दिया।

सूर्यकुमार यादव 2023 में भारत के लिए शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। मजेदार बात ये है कि सूर्या का भारत में भी ये पहला ही शतक है।

सूर्या ने सिर्फ 843 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल में अपने 1500 रन भी पूरे किए, जो विश्व क्रिकेट में सबसे तेज है। फिलहाल उनके 875 गेंदों में 1578 रन हैं और उनका स्ट्राइक रेट 180.34 है।

सूर्या ने सबसे ज्यादा टी 20 रन बनाने के मामले में 1500 रन के आंकड़े को पार किया। इसके साथ ही उन्होंने टी 20 इंटरनेशनल में 1500 से ज्यादा रन बनाने के मामले में मुशफिकुर रहीम, जेसन रॉय, लिंडल सिमंस, फाफ डु प्लेसिस, कुसल परेरा और विंडीज के दिग्गज कीरोना पोलार्ड को पीछे छोड़ा। पोलार्ड ने 1569 रन बनाए थे।

सूर्या के नाम अब टी 20 इंटरनेशनल में 1578 रन हो गए हैं। इसमें तीन शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। सूर्या सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टी 20i बल्लेबाजों की लिस्ट में लंबी छलांग लगाकर 43वें स्थान पर पहुंच गए।

सूर्या टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले रोहित शर्मा के बाद भारत के दूसरे और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए। रोहित के नाम 4 शतक का रिकॉर्ड दर्ज है। सूर्या 3 शतक के बाद चेक रिपब्लिक के डाविजी, न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के बाद दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने बाबर आजम और केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया। बाबर-केएल ने दो शतक जमाए हैं।

सूर्यकुमार यादव भारत के लिए सबसे तेज टी 20 शतक के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उनसे पहले रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में शतक जमाया था। रोहित का ये शतक श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 2017 में आया था।

सूर्यकुमार यादव टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह 180 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। सूर्या की धमाकेदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 228 रन जड़े।