66666666..निकोलस पूरण ने छक्कों से अबूधाबी में मचाई तबाही, रैना के बल्ले को लगा जंग, स्मिथ ने उड़ाया गर्दा

अबू धाबी में 10 ओवर के टूर्नामेंट में दो मैच खेले जा चुके हैं. Deccan Gladiators vs Team Abu Dhabi, 2nd Match में डेक्कन की टीम ने जीत दर्ज की. Deccan Gladiators vs Team Abu Dhabi, 2nd Match मैच में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे सुरेश रैना फ्लॉप रहे और खाता भी नहीं खोल सके.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वहीं डेक्कन के कप्तान निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. मुकाबले में पहले खेलते हुए निकोलस पूरन ने 33 गेंदों में 5 चौके-8 छक्के ठोक 233 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 77 रन ठोक डाले. वहीं ओडियन स्मिथ ने 12 गेंदों में 23 रन बनाये.

पूरन और स्मिथ की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 10 ओवर में 134 रन का स्कोर खड़ा किया. विल स्मीद 0, डेविड विसे 1 और सुल्तान अहमद 0 रन बनाकर आउट हो हुए. टीम अबू धाबी की ओर से पीटर हैटजोगलो ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 और फाबियान एलेन ने 2 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

Imageवहीं नवीन उल हक को एक विकेट मिला. जवाब में टीम अबू धाबी 10 ओवर में सिर्फ 99 रन ही बना सकी. Team Abu Dhabi की तरफ से विन्स से सबसे अधिक 37 रन बनाये.