पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के 26वें मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने एक बड़ी जीत हासिल की. इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ पहले खेलते हुए फखर जमान (Fakhar Zaman) की तूफानी शतक के दम पर लाहौर ने 5 विकेट पर 226 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी में खेलते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम सोलहवें ओवर में महज 107 रन बनाकर आउट हो गई.
Fakhar Zaman के तूफान में उड़ गए गेंदबाज
लाहौर कलंदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. ओपनर शफीक महज 1 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चले गए. उनके बाद फखर जमान (Fakhar Zaman) और कामरान गुलाम ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की. कामरान 30 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हो गए.
फखर जमान एक छोर से लगातार तेजी से रन बनाते चले गए. वह अपना शतक बनाने में सफल रहे. जमान 57 गेंदों का समाना कर 115 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उन्होंने 8 चौके और 8 छक्के जमाए. बिलिंग्स ने भी 32 रनों की तूफानी पारी खेली. इस तरह लाहौर ने 5 विकेट पर 226 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. इस्लामाबाद के लिए फजलहक फारुखी ने 3 विकेट हासिल किये.
Fakhar Zaman goes huge 🚀
(via @thePSLt20) #PSL2023 pic.twitter.com/7dMjuozeKc
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 9, 2023
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इतने रन बनाना इस्लामाबाद के लिए कहीं से भी आसान काम नहीं था. गुरबाज 15 और मुनरो 11 रन बनाकर आउट हो गए. उनके अलावा एलेक्स हेल्स भी 18 रन के निजी स्कोर पर चलते बने. यहां से टीम के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते चले गए और आवश्यक रन रेट भी ज्यादा थी, इसका दबाव भी पूरी तरह से देखने को मिला. सोलहवें ओवर तक इस्लामाबाद की टीम 107 के मामूली स्कोर पर आउट हो गई. लाहौर के लिए राशिद खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये. जमान खान और हारिस रऊफ के खाते में भी 2-2 विकेट आए. इस तरह लाहौर ने 119 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
Islamabad United suffer the heaviest defeat in PSL history 😐 https://t.co/EEWNqKVIOT | #PSL2023 pic.twitter.com/8CvTemT634
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 10, 2023
ऐसी ही रोचक और मज़ेदार खबरों के लिए सबसे पहले www.thefocslive.com पर बने रहे. आप हमें फेसबुक, ट्वीटर और गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो कर सकते हैं.