66666666… किंग कोहली के तूफान में उड़े लंकाई गेंदबाज, तोड़े 15 धांसू रिकॉर्ड, रोहित-सचिन, पोटिंग को पछाड़ा

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का तीसरा मैच तिरूअंतपुरम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रन बनाए. इस दौरान विराट कोहली और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शुभमन गिल ने जड़ा दूसरा वनडे शतक

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वनडे करियर का दूसरा शतक जमा. कसुन रजिथा की गेंद पर बोल्ड होने से पहले उन्होने 116 रन की पारी खेली. गिल ने अपनी पारी में 97 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के लगाए.

शुभमन गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े. रोहित शर्मा 42 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद गिल ने विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की. 226 के स्कोर पर गिल के रूप में भारत का दूसरा विकेट गिरा.

विराट कोहली ने जड़ा 46वां वनडे शतक

इसके बाद विराट कोहली ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 85 गेंदों पर अपना 46वां वनडे शतक पूरा किया. कोहली ने इस दौरान अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़े. इसमें अय्यर का योगदान 38 रन का रहा. वहीं कोहली 110 गेंदों पर 166 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होने अपनी पारी में 13 चौके और 8 छक्के लगाए.

नहीं चला राहुल-सूर्या का बल्ला

पिछले मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे केएल राहुल बड़ा स्कोर कर पाने में नाकाम रहे. वह केवल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्याकुमार 4 रन बनाकर आउट हुए.

श्रींलका की तरफ से कासुन रजिथा, लाहिरू कुमारा ने दो-दो विकेट लिए. एक विकेट चमिका करूणारत्ने को मिला.

कोहली ने बनाए ये शानदार रिकॉर्ड

– विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 46वां शतक बनाया. उन्होने 166* रन की शानदार पारी खेली.
– वनडे क्रिकेट में यह पांचवी बार है जब कोहली ने 150+ का स्कोर बनाया है. इससे पहले वह 183, 160*, 157* और 154* रन की पारी खेल चुके हैं.
– वह विश्व के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जिन्होने वनडे में सबसे ज्यादा बार 150+ का स्कोर बनाया है. इस मामले में उन्होने रोहित और सचिन (4 बार) को पछाड़ दिया.

– विराट कोहली ने पिछली 4 पारीयों में यह तीसरा शतक बनाया है.
– विराट कोहली इस साल सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बैटर बन गए हैं. उन्होने यह दूसरा शतक बनाया.
– कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ यह 10वां शतक बनाया. वह भारत के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिसे किसी एक टीम के खिलाफ 10 शतक बनाए हैं.
– कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया. कोहली 259 पारीयों में 12754 रन बना चुके हैं. वहीं जयवर्धने ने 418 पारीयों में 12650 रन बनाए हैं.
– कोहली ने घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया.
– 15 जनवरी कोहली के लिए बेहद खास रहा है. इस दिन वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 शतक बना चुके हैं. इससे पहले उन्होने 2017, 2018 और 2019 में इसी दिन शतक बनाया था.

– विराट कोहली के नाम द्विपक्षीय सीरीज़ में 20 हज़ार रन हो गए हैं.
– कोहली (106 गेंद) ईशान किश्न (105 गेंद) के बाद सबसे तेज 150 रन की पारी खेलने वाले भारतीय बैटर गए हैं.
– कोहली के विश्व के ऐसे पहले नॉन ओपनर बैटर बन गए हैं जिन्होने 5 बार 150 रन की पारी खेली है.

देखिए दोनों देशों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस, अशीन बंडारा, चरिथ असलंका, वनिंदु हसरंगा, जेफ्री वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा और लाहिरू कुमारा.