6666666..ब्रेसवेल ने IPL में ठोका शतक, मैक्सवेल ने 46 गेंद खेल मचाई तबाही, 215 रन बनाकर हारी RCB की टीम

Royal Challengers Bangalore: आज से आईपीएल 2023 का आगाज हो रहा है. इससे पहले Royal Challengers Bangalore ने जमकर अभ्यास किया. आरसीबी का पहला मैच दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होना है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे पहले आरसीबी ने अपनी ही टीम खिलाड़ियों के बीच दो टीमें बनाकर प्रैक्टिस मैच खेला. अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड से आने वाले ब्रेसवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. Royal Challengers Bangalore की एक टीम के कप्तान सुयश प्रभुदेसाई थे.

वहीं Royal Challengers Bangalore दूसरी टीम के कप्तान फाफ डूप्लेसी थे. सुयश की टीम से खेलते हुए अनफिट माने जाने वाले ग्लेन मैस्क्वेल ने बल्ले से दमखम दिखाया और 46 गेंदों पर 78 रनों की नाबाद पारी खेली. मैच में सुयश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाए.

इस तरह 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान फाफ ने 35 गेंदों में 47 रन कूटे. प्लेसिस की टीम से खेलते हुए ब्रेसवेल ने तबाही मचा डाली. कीवी बल्लेबाज ब्रेसवेल ने फाफ की टीम से 55 गेंदों पर सात छक्के और आठ चौकों से 105 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली.

हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके. फाफ की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 215 रन ही बना सकी और उसे दो रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के झलक का वीडियो आरसीबी ने शेयर भी किया है.