भारत में KhiladiX Legends Cricket Trophy का आगाज 22 मार्च (Wednesday, March 22, 2023) से खेला जा रहा है. KhiladiX Legends Cricket Trophy में कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं.
KhiladiX Legends Cricket Trophy का आठवां मैच
KhiladiX Legends Cricket Trophy का आठवाँ मैच Vizag Titans vs Patna Warriors के बीच खेला गया. मैच में Vizag Titans ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 209 रन बनाये.
Vizag Titans की तरफ से सलामी बल्लेबाज निक कॉम्पटन ने 26 रन बनाये. सनी सिंह ने 45 गेंद पर 4 चौके और 6 चौके जड़ते हुए 69 रन जबकि स्टुअर्ट बिन्नी ने 29 गेंद पर 5 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 58 रन बनाये. परेरा ने 7 गेंद पर 17 रन का योगदान दिया.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पटना की टीम 17.5 ओवर में 131 रन पर सिमट गयी. पटना की तरफ से बिसला ने 43 रन और ओमपाल ने 34 रन बनाये.Vizag Titans की तरफ से परेरा, आशीष और ईशान ने दो-दो विकेट हासिल किये.
KhiladiX Legends Cricket Trophy का सातवां मैच
खिलाड़ी लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का सातवां मैच Indore Knights vs Guwahati Avengers के मध्य खेला गया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुवाहाटी ने 20 ओवर में 189 रन बनाये. Guwahati Avengers की तरफ से उपुल थरंगा ने 27 गेंदों पर 6 चौके और 4 चौके जड़ते हुए 54 रन बनाये.
वहीं युसूफ पठान ने 23 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 56 रन बनाये. आखिर में अनुरीत ने 22 गेंद पर 4 छक्के जड़ते हुए 41 रन कूट दिए. जवाब में Indore Knights ने 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
Indore Knights की तरफ से फिल मस्टर्ड ने 45 गेंद पर 09 चौके और 05 छक्के जड़ते हुए 80 रन बनाये. वहीं दीपक शर्मा ने 50 गेंद पर 10 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 84 रन की नाबाद पारी खेली.
KhiladiX Legends Cricket Trophy का छठवां मैच
खिलाड़ीX लीजेंड्स लीग क्रिकेट ट्रॉफी का छठा मैच Chandigarh Champs vs Vizag Titans के मध्य खेला गया. मैच बारिश की वजह से Abandoned कर दिया गया.
Once Upon a Time There Lived a Ghost 💥🔥🥺@virendersehwag ❤️#Sehwag pic.twitter.com/5mKjiKa0Nc
— Sehwag M 🇮🇳 (@SehwagM45) March 24, 2023
मैच में पहले खेलते हुए Vizag Titans के लिए सहवाग ने 5 गेंद पर 2 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 300 के स्ट्राइक से 15 रन कूट दिए. Vizag Titans ने 1.1 ओवर में 23 रन बनाये थे कि बारिश आ गयी और इसके बाद मैच संभव नहीं हो सका.