New Zealand tour of India, 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में दोनों टीमें आमने-सामने हैं।
मुकाबले में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में चार विकेट पर 234 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सर्वाधिक 63 गेंद पर नाबाद 126 रन बनाए। शुभमन गिल ने टेस्ट और वनडे के बाद अब टी20 में भी शतक पूरा कर लिया है।
पहले खेलने उतरी टीम इंडिया की तरफ से ईशान किशन के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने के लिए आए हैं। ईशान किशन एक बार फिर फ्लॉप रहे। माइकल ब्रेसवेल ने ईशान किशन को दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। किशन ने तीन गेंद पर सिर्फ एक रन बनाए।
इसके बाद राहुल त्रिपाठी 22 गेंद पर 44 रन बनाकर आउट हुए। राहुल ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। टिकनर की गेंद पर आउट होने से पहले सूर्यकुमार ने 13 गेंद पर 24 रन बनाए। सूर्या ने इस दौरान एक चौका और दो छक्के लगाया। भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 234 रन बनाए।
न्यूजीलैंड को जीत के लिए 235 रन बनाने होंगे। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा नाबाद 126 रन बनाए। उन्होंने 63 गेंद की पारी में 12 चौके और सात छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 200.00 का रहा। गिल के टेस्ट और वनडे के बाद अब टी20 फॉर्मेट में भी शतक हो गए हैं।
१- शुभमन गिल इस पारी के साथ टी-20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ डाला। टी-20 इंटरनेशनल में कोहली का हाईऐस्ट स्कोर नाबाद 122 रन था। वहीं रोहित शर्मा का हाईऐस्ट स्कोर 118 रन है।
२- इसके साथ ही वह टी-20i में शतक ठोकने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी भी बन गए।
३- सबसे कम गेंदों में शतक जड़ने के मामले में उन्होंने दीपक हुड्डा को पीछे छोड़ दिया। गिल ने 63 गेंदों में 12 चौके-7 छक्के ठोक 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 126 रन जड़े।
४- ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 क्रिकेट में 4000 प्लस रन और 100 प्लस विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
५- टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सूर्यकुमार ने साउथ अफ्रीका के मिस्टर 360 यानी एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है। डिविलियर्स ने 78 टी20I में 10 अर्धशतक की मदद से 1672 रन बनाए थे।
७- T20I शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय
23 साल 146 दिन – शुभमन गिल*
23 साल 156 दिन – सुरेश रैना
24 साल 131 दिन – केएल राहुल
८- सभी प्रारूपों में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
22 साल 127 दिन – अहमद शहजाद
23 साल 146 दिन – शुभमन गिल*
23 साल 241 दिन – सुरेश रैना
24 साल 131 दिन – केएल राहुल
९- सभी प्रारूपों में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
22 साल 127 दिन – अहमद शहजाद
23 साल 146 दिन – शुभमन गिल*
23 साल 241 दिन – सुरेश रैना
24 साल 131 दिन – केएल राहुल
१०- भारत की टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक जड़ने वाले शुभमन गिल पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। शुभमन गिल से पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली ने इस उपलब्धि को हासिल किया हुआ है।
११- शुभमन गिल इस लिस्ट में सबसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस उपलब्धि को अपने नाम किया है। वे इस समय 23 साल के हैं।
१२- गिल ने सबसे बड़ा शतक जड़ने के मामले में डीविलियर्स को पीछे छोड़ा।
१३- मौजूदा सीरीज में शतक जड़ने वाले गिल पहले बल्लेबाज बने।
१४- भारत-बनाम न्यूजीलैंड टी 20 सीरीज में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले गिल पहले बल्लेबाज ।
Shubman Gill in internationals:
– A century in all formats.
– Youngest with a 200 in ODIs.
– Youngest with a century in all formats.
– Youngest Indian with a T20i century.
– Highest T20i individual score for India.
– Joint most runs in a 3 match ODI series.– He's just 23…!! pic.twitter.com/qoEUgkEgRN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 1, 2023
१५- वर्ष 2023 में टी 20 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने गिल।
१६- इस वर्ष टी 20 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों को उड़ाने का रिकॉर्ड गिल ने अपने नाम किया।
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, ब्लेयर टिकनर।