46 छक्के व…..373 रन, टीम इंडिया ने रच डाला इतिहास, तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का विश्व रिकॉर्ड, बनी दुनिया की नंबर 1 टीम

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला (India vs Sri Lanka, 1st ODI) गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें यह मुकाबला (India vs Sri Lanka, 1st ODI) जीतकर तीन मैच की वनडे सीरीज का विजयी आगाज करना चाहेंगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

India vs Sri Lanka, 1st ODI में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 374 रन का लक्ष्य रखा है। India vs Sri Lanka, 1st ODI में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 373 रन बनाए हैं।

टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने मैच जीतने के लिए 374 रन का बड़ा लक्ष्य है। इस मुकाबले में भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाए। वहीं, रोहित शर्मा ने 83 और शुभमन गिल ने 70 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए कसून रजिता ने तीन विकेट लिए। टीम इंडिया ने इसके साथ ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित व गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की।

ओपनर शुभमन गिल 70 रन बनाने के बाद आउट हुए। इसके बाद रोहित शर्मा भी 83 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर आए विराट ने एक छोर संभाला, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। श्रेयस अय्यर 28, लोकेश राहुल 39 और हार्दिक पांड्या 14 रन बनाकर आउट हुए। टी20 में बल्ले के साथ कमाल करने वाले अक्षर पटेल भी नौ रन बनाकर आउट हो गए।

दरअसल टीम इंडिया किसी एक टीम के विरुद्ध एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 350 से अधिक का स्कोर बनाने वाली टीम बन गयी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के विरुद्ध 8 बार 350 से अधिक का स्कोर बनाया था। टीम इंडिया ने 46 छक्के व चौके जड़ते हुए नौवी बार श्रीलंका के विरुद्ध 350+ का स्कोर बनाया। Ninth 350+ total for India against Sri Lanka – the most for a team against an opponent surpassing eight by Australia against India