भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज ऑकलैंड में खेला जा रहा है. मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार पर्दर्शन किया. धवन, अय्यर और गिल ने शानदार पारियां खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
मैच में पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 307 रन का लक्ष्य रखा. टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 80 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए. कप्तान शिखर धवन 72 और शुभमन गिल 50 रन बनाकर आउट हुए. वहीं संजू सैमसन ने 36 रन की पारी खेली. अंत में वाशिंगटन सुंदर ने 16 गेंद में 37 रन की तूफानी पारी खेली.
जवाब में कीवी टीम ने 47.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 309 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. केन विलियम्सन और टॉम लाथम ने दोनों ने 221 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई. भारत के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट उमरान मलिक ने लिए. विलियमसन 94 रन जबकि Tom Latham 145 रन बनाकर नाबाद रहे.
न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट हासिल किये. वहीं, एडम मिल्ने को एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए 35 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा. शार्दुल ठाकुर ने फिन एलेन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज एलेन ने 25 गेंद में 22 रन बनाए.
Umran Malik The Jammu Express in his 1st ODIs 153.1kmph 🔥 What a Moment #UmranMalik #NZvsINDpic.twitter.com/9OCSTmh3EK
— ɅMɅN DUВΞY (@imAmanDubey) November 25, 2022
तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने डेवोन कॉन्वे को 24 रन के स्कोर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया और अपने वनडे करियर का पहला किकेट हासिल किया. इसके बाद उमरान ने डेरिल मिशेल को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई.
#QuickByte – Highest score by NZ batter vs India:
𝟭𝟰𝟱* – 𝗧𝗼𝗺 𝗟𝗮𝘁𝗵𝗮𝗺, 𝗔𝘂𝗰𝗸𝗹𝗮𝗻𝗱 (𝟮𝟬𝟮𝟮)
120 – Nathan Astle, Rajkot (1999)
118 – Kane Williamson, Delhi (2016)
117 – Nathan Astle, Colombo (2001)
115* -Nathan Astle, Harare (2005)#NZvIND | #TomLatham pic.twitter.com/DIAFmGlFPr— Cricket.com (@weRcricket) November 25, 2022
Unbeaten 200+ partnerships for fourth wkt or lower in ODI chases
226* E Morgan – R Bopara Dublin 2013
221*K Williamson – T Latham Auckland 2022