666666..पोलार्ड-वसीम के छक्कों के तूफ़ान से दहला दुबई, 241 रन कूट 12 ओवर में जीता मैच, फ्लेचर की तूफानी फिफ्टी

International League T20, 2023: यूएई में खेले जा रहे इंटरनेशनल टी20 लीग टूर्नामेंट में रविवार को खेला गया मैच (Desert Vipers vs MI Emirates, 21st Match) पूरी तरह से एमआई एमिरेट्स के नाम रहा। Sharjah Cricket Stadium, Sharjah में खेले गये मैच में एमिरेट्स ने 157 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मैच (Desert Vipers vs MI Emirates, 21st Match) में डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए एमिरेट्स टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 241 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की टीम सिर्फ 84 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गई।

Desert Vipers vs MI Emirates, 21st Match में डेजर्ट वाइपर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया| हालांकि टीम का यह फैसला गलत साबित हो हुआ। MI के सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर और मुहम्मद वसीम ने पहले विकेट के लिए धुआंधार 141 रन कूद दिए।

आंद्रे फ्लेचर ने 39 गेंदों का सामना कर 4 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 50 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद वसीम ने 44 गेंदों में 86 रन बनाए. ओपनर वसीम ने अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के जड़े। टीम के कप्तान पोलार्ड ने धमाकेदार अंदाज में 19 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की पारी खेली|

कप्तान पोलार्ड ने 4 चौके और 4 छक्के अपनी पारी में ठोके। आखिर में मूसले ने भी नाबाद 31 रन बनाए, इस तरह एमिरेट्स ने 20 ओवर के खेल में 3 विकेट पर 241 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। डेजर्ट वाइपर्स के लिए टॉम करन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स बड़े लक्ष्य के सामने दबाव में दिखी। टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले एलेक्स हेल्स सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहने से वाइपर्स से लक्ष्य दूर होता चला गया और अंत में टीम 84 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गई।

डेजर्ट की टीम की तरफ से टॉम करन ने सबसे ज्यादा 12 रनों की पारी खेली। मार्क वॉट ने भी 12 रन बनाए। Desert Vipers vs MI Emirates, 21st Match में एमिरेट्स की तरफ से फजलहक फारुखी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा जहूर खान और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।