6,6,6,6,6,6 चाचा इफ्तिखार ने मचाया तहलका, वहाब रियाज के एक ओवर में जड़े 6 छक्के, VIDEO

पेशावर जाल्मी की ओर से वहाब रियाज पारी का आखिरी ओवर करने आए थे. लेकिन इस प्रदर्शनी मैच में उनके साथ कुछ ऐसा होना था जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी.  पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथी खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद ने उनके खिलाफ आक्रमक रूख अपनाया और 6 गेंद पर 6 छक्के उड़ाकर क्रिकेट के फैन्स को झूमने का मौका दिया. भले ही यह प्रदर्शनी मैच था लेकिन इफ्तिखार द्वारा लगाए गए 6 छक्के ने उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

क्रिकेट में छक्के लगाने का रोमांच हमेशा फैन्स के सिर चढ़कर बोलता है. चाहे जो भी बल्लेबाज हो वो यदि ऐसा कारनामा करने में सफल रहते हैं तो हर तरफ उनकी चर्चा होने लग जाती है. अब पाकिस्तान के इफ्तिकार ने प्रदर्शनी मैच में 6 गेंद पर 6 छक्का लगाकर धमाल मचा दिया है.

एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

  • गैरी सोबर्स (फर्स्ट क्लास क्रिकेट में)
  • रवि शास्त्री (फर्स्ट क्लास क्रिकेट में)
  • हर्शल गिब्स (वनडे में)
  • युवराज सिंह (T20I)
  • जॉर्डन क्लार्क (2nd XI match)
  • कायरन पोलार्ड (T20I)
  • मिस्बाह उल हक (Hong Kong T20 Blitz)
  • हजरतुल्लाह जाजई (T20)
  • थिसारा परेरा (लिस्ट ए क्रिकेट)
  • रविंद्र जडेजा (Inter District T20 Tournament)
  • जसकरन मल्होत्रा (वनडे में)
  • लियो कार्टर (T20)
  • एलेक्ल हेल्स (NatWest T20 Blast)
  • इफ्तिखार अहमद (प्रदर्शनी मैच)