666666..अफगानी गेंदबाज ने 6 छक्के जड़ रचा इतिहास, डेविड मलान की तूफानी पारी बेकार, मिलर का धमाल

टी 10 लीग में रविवार को खेले गये दूसरे मुकाबले में चेन्नई ब्रेव्स ने निर्धारित ओवरों में 105/4 का स्कोर बनाया. Morrisville Samp Army vs The Chennai Braves, 13th Match में पहले खेलते हुए चेन्नई ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Morrisville Samp Army vs The Chennai Braves, 13th Match में टीम के बल्लेबाज डेविड मलान ने 20 गेंदों में 2 छक्के और एक चौका जड़ते हुए 32 रन बनाये. Lawrence ने 21 रन जबकि Ross Whiteley ने भी 21 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए मॉरिसविले सैम्प आर्मी ने 9.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 107 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली.

Morrisville Samp Army vs The Chennai Braves, 13th Match में अफगानी गेंदबाज करीम जनत ने 28 गेंदों में 6 छक्के जड़ते हुए नाबाद 58 रन बनाये. डेविड मिलर ने भी तेजी से 17 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं तीसरे मुकाबले में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने दिल्ली बुल्स को 18 रनों से हराया दिया.

मुकाबले में पहले खेलते हुए डेक्कन की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 140 का स्कोर बनाया. टीम के लिए टॉम कोहलर-कैडमोर ने 33 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के लगाते हुए नाबाद 82 रन बनाये. निकोलस पूरन ने भी 17 गेंदों में नाबद 34 रनों की पारी खेली. जवाब में दिल्ली बुल्स टिम डेविड की 24 गेंदों में 48 रनों की पारी के बावजूद पूरे ओवर खेलते हुए 122/4 का ही स्कोर बना सकी.