Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 के दूसरे राउंड में कुल 18 मैचों का आयोजन हुआ. इस दौरान कई शानदार पारियां क्रिकेट के चाहने वालों को देखने को मिली. Karnataka vs Kerala, Round 2, Elite Group C मैच में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एक ताबड़तोड़ पारी खेली.
Karnataka vs Kerala, Round 2, Elite Group C मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्णाटक के विरुध केरल ने 20 ओवर में 179/5 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में कर्नाटक की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी. Karnataka vs Kerala, Round 2, Elite Group C मैच में केरल के शुरुआत शानदार रही.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 47 गेंदों पर 8 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 95 रन ठोके. आपको बता दें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मुंबई के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जड़ था.
जम्मू एंड कश्मीर vs अरुणाचल प्रदेश मैच
जम्मू एंड कश्मीर ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 238 रन बनाए. Jammu and Kashmir की तरफ से शुभम ने 39 गेंदों पर 85 रन, जतिन ने 34 गेंद पर 49 रन शुभम पुंडीर ने 26 गेंद पर 54 रन और अब्दुल समद ने 21 गेंद पर 4 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए नाबाद 46 रन बनाये.
अरुणाचल की टीम 65 रन बनाकर आउट हो गई और 173 रन से मैच हार गई. Jammu and Kashmir की तरफ से आबिद मुश्ताक ने 7 रन देकर जबकि विव्रांत ने 13 रन देकर 4-4 विकेट हासिल किये. उमरान ने 2 ओवर में 11 रन खर्च किये. Arunachal Pradesh की तरफ से Techi Doria ने सबसे अधिक 30 रन बनाये.