साउथ अफ्रीका में शुरू हुई टी-20 लीग में पहले मैच में कई अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट ने धमाल मचाया. अफ्रीका टी 20 लीग के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की MI केपटाउन की टक्कर राजस्थान रॉयल्स की पार्ल रॉयल्स से हुई. MI Cape Town vs Paarl Royals मैच में पर्ल रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की.
पहले खेलते हुए पर्ल रॉयल्स की टीम की शुरुआत खराब रही. जोफ्रा आर्चर ने लुबे को 3 रन पर लिंडे के हाथों कैच करा दिया. हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने ताबड़तोड़ 51 रन बनाये.जेसन रॉय ने 13 रन बनाये. डेविड मिलर ने कुछ आकर्षक शॉट्स खेले. हालांकि जोफ्रा ने मिलकर को पवेलियन की राह दिखा दी.
मॉर्गन ने आखिर में 1 छक्का और एक चौका जड़ते हुए 19 रन बनाये. इस तरह से पार्ल रॉयल्स की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाये. MI Cape Town की तरफ से आर्चर ने 4 ओवर में एक मेडन रखते हुए 27 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं ओली स्टोन ने 2 विकेट चटकाए.
There is a reason why Dewald Brevis is rated so highly. This is just a small glimpse#SA20pic.twitter.com/2LyffJ6V0N
— Werner (@Werries_) January 10, 2023
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI Cape Town की टीम को डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी शुरुआत दिलाई. ब्रेविस ने 41 गेंद पर 5 छक्के और चार चौके जड़ते हुए नाबाद 70 रन कूट दिए. वहीं दुसरे सलामी बल्लेबाज रयान रिकलटन ने 42 रन बनाये. सैम कुरैन ने 20 रन का योगदान दिया. वान डर डूसैन 8 रन बनाकर नाबाद रहे. MI Cape Town ने 15.3 ओवर में 143/2 रन बनाकर धमाकेदार जीत हासिल की.
एमआई केप टाउन स्क्वॉड- रासी वैन डेर डूसन, ग्रांट रोएलोफसेन (wk), डेवाल्ड ब्रेविस, रेयान रिकेल्टन, डेलानो पोटगीटर, जॉर्ज लिंडे, सैम कुरेन, राशिद खान (कप्तान), डुआन जानसेन, ओली स्टोन, जोफ्रा आर्चर.
पार्ल रॉयल्स की टीम- जेसन रॉय, जोस बटलर (wk), विहान लुब्बे, इयोन मोर्गन, डेविड मिलर (c), डेन विलास, फेरिस्को एडम्स, ब्योर्न फोर्टुइन, रेमन साइमंड्स, कोडी यूसुफ, तबरेज शम्सी.
सीएसए टी20 लीग में आईपीएल की किस टीम को कौन सा शहर मिला
मुंबई इंडियंस- केप टाउन
चेन्नई सुपर किंग्स- जोहान्सबर्ग
दिल्ली कैपिटल्स- सेंचुरियन
लखनऊ सुपर जायंट्स- डरबन
सनराइजर्स हैदराबाद- पोर्ट एलिजाबेथ
राजस्थान रॉयल्स- पार्ल