66666..मिस्बाह-उल-हक़ व अब्दुल रज्जाक के छक्कों के तूफ़ान से दहला रावलपिंडी, WWW.. लेकर शाह ने दिलाई जीत

MEGA STARS LEAGUE 2022 का 15वां मैच पेशावर पठांस और इस्लामाबाद रॉयल्स के मध्य खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए PESHAWAR PATHANS ने 10 ओवर में 144 रन का स्कोर खड़ा किया. PESHAWAR PATHANS की तरफ से अब्दुल रज्जाक ने 11 गेंद पर 3 छक्के जड़ते हुए 25 रन बनाये.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वहीं मिस्बाह उल हक़ ने 2 छक्के जड़ते हुए आखिर में 6 गेंद पर 13 रन कूट दिए. इस्लामाबाद की तरफ से मोहसिन ने तीन विकेट लिए जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ISLAMABAD ROYALSकी टीम निर्धारित दस ओवर में 97/7 रन ही बना सकी. ISLAMABAD ROYALS की तरफ से फैसल ने 12 गेंद पर 30 रन बनाये. पेशावर की तरफ से हमजा शाह ने तीन विकेट हासिल किये.

पिछले कुछ मैचों का हाल

14वां मैच BALOCH WARRIORSV PINDI BOYS
PINDI BOYS won by 10 Wkt(s)

13वां मैच LAHORE MAHARAJASV PINDI BOYS
PINDI BOYS won by 10 Wkt(s)

मेगा स्टार लीग का 12वां मैच BALOCH WARRIORS और ISLAMABAD ROYALS के मध्य खेला गया. मैच (BALOCH WARRIORS won by 35 Run(s) (12/22/2022)) में बलूच की टीम ने जीत दर्ज की.

पहले खेलते हुए BALOCH WARRIORS ने सलमान फैसल के 32 रन, अली नासिर 48 रन (18 गेंद, 6 छक्के) और अदनान अकमल के 16 रन की मदद से 135/6 रन बनाये. जवाब में इस्लामाबाद रॉयल्स की को इमरान नजीर ने 10 गेंद पर तीन छक्के और दो चौके जड़ते हुए 28 रन बनाकर तेजतर्रार शुरुआत दिलाई.

उल्फत ने 30 रन और हसन ने 12 रन बनाये. इस्लामाबाद रॉयल्स की टीम दस ओवर में सिर्फ 100 रन ही बना सकी. BALOCH WARRIORS के लिए मोहम्मद वसीम ने दो ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया.