66666..उस्मान ख्वाजा ने मचाया भौकाल, लाबुशेन ने 48 गेंद खेल मचाई तबाही, डेविड वॉर्नर की तूफानी पारी बेकार

Sydney Thunder vs Brisbane Heat, Eliminator: Big Bash League के 12वें सीजन में एलिमिनेटर मैच (Sydney Thunder vs Brisbane Heat, Eliminator) खेला गया. एलिमिनेटर मैच में ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी थंडर को DLS की मदद से 8 रनों से मात दी। Sydney Thunder vs Brisbane Heat, Eliminator मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 20 ओवर में 203/5 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया|

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Sydney Thunder vs Brisbane Heat, Eliminator

जवाब में सिडनी थंडर ने 6.5 ओवर में 52/1 का स्कोर बनाया था कि बारिश आ गई| बारिश के बाद फिर आगे खेल संभव नहीं हो पाया। एलिमिनेटर मैच में ब्रिस्बेन हीट के कप्तान उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।

Sydney Thunder vs Brisbane Heat, Eliminator

Sydney Thunder vs Brisbane Heat, Eliminator में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिस्बेन हीट को 25 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। टीम के ओपनर जोश ब्राउन 3 रन बनाकर चौथे ओवर में क्रिस ग्रीन की गेंद पर आउट हुए। दूसरे ओपनर और टीम के कप्तान उस्मान ख्वाजा और मार्नस लैबुशेन ने टीम की पारी को संभाला|

Sydney Thunder vs Brisbane Heat, Eliminator

दोनों ने मैदान पर जमने के बाद फिर तेजी से रन कूट दिए। सलामी बल्लेबाज व कप्तान ख्वाजा ने शुरू समय लिया और फिर सेट होने के बड़ा जबरदस्त शॉट खेले। हालाँकि, वह दुर्भाग्यशाली रहे और शतक से चूक गए। उस्मान ने 55 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 84 रन की आतिशी पारी खेली।

Sydney Thunder vs Brisbane Heat, Eliminator

मैट रेनशॉ ने 8 गेंदों में 24 रनों की तेज पारी खेली। लैबुशेन ने अर्धशतक जड़ा और 48 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली। जिमी पियर्सन 1 रन के निजी स्कोर पर पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। सिडनी थंडर के लिए क्रिस ग्रीन ने 29 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक दो विकेट हासिल किये।

Sydney Thunder vs Brisbane Heat, Eliminator

मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर ने तीसरे ओवर में अपना पहला विकेट गंवाया। टीम के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू गिल्कीस 3 रन बनाकर 17 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पारी के सातवें ओवर में बारिश आ गई और काफी इंतजार के बावजूद खेल संभव नहीं हुआ और टीम को डकवर्थ लुइस नियम से हार मिली। कप्तान डेविड वॉर्नर ने कुछ अच्छे शॉट खेले और 20 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ जेसन सांघा भी 9 रन बनाकर नाबाद लौटे।