6666444..पोलार्ड के छक्कों से दहला दुबई, लुईस ने 7 छक्के जड़ मचाई तबाही, T10 लीग के पहले मैच में छक्कों की बारिश

बुधवार को अबू धाबी टी 10 लीग (T10 League 2022) का धमाकेदार आगाज हुआ. लीग का पहला मैच (New York Strikers vs Bangla Tigers, 1st Match) बांग्ला टाइगर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया. जिसमें (New York Strikers vs Bangla Tigers, 1st Match) बांग्ला टाइगर्स की ओर से लुईस ने तूफानी बल्लेबाजी की.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

New York Strikers vs Bangla Tigers, 1st Match में लुइस ने महज 18 गेंदों में 7 छक्के-एक चौका ठोक 250 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से पचासा कूट दिया. विंडीज बल्लेबाज लुईस ने पहले ओवर में एक चौका ठोका, इसके बाद उन्होंने चौथे ओवर में एक छक्का ठोक पांचवें में तीन धमाकेदार छक्के लगाये. लुईस ने महज 18 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया.

लुइस को 9वें ओवर में रामपॉल ने शिकार बनाया लुइस ने अपनी पारी में 22 गेंदों में 2 चौके-7 छक्के ठोक 263 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट 58 रन कूटे. वहीं कॉलिन मुनरो ने 17 गेंदों में 30 रन बनाए. Bangla Tigers ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 131 रन बनाये.

Lightbox image placeholderजवाब में New York Strikers की टीम 10 ओवर में 112 रन बना सकी. New York Strikers की तरफ से पोलर्ड ने 4 छक्के और तीन चौके जड़ते हुए 19 गेंद पर नाबाद 45 रन बनाये.