भारत में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में अंतिम राउंड के 18 मैच खेले गये. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में अंतिम राउंड के 18 मैच में सभी टीमों ने अपना दमखम दिखाया. आखिरी राउंड के मुकाबलों में रजत, गिल और सरफराज ने शानदार पारियां खेली.
असम vs मध्य प्रदेश मैच (Assam vs Madhya Pradesh, Elite Group A)
मैच (Assam vs Madhya Pradesh, Elite Group A) में मध्य प्रदेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन बनाए. रजत पाटीदार ने 5 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 52 रनों की पारी खेली. वहीं अश्विन दास ने 30 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए नाबाद 68 रन बनाये.
जवाब में असम ने 5 विकेट पर 194 रन बनाकर मैच अपने नामा कर लिया. असम की तरफ से रियान पराग ने 41 गेंदों पर 75 रन बनाए. पराग ने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए मैच टीम को जीता दिया.
मिजोरम vs राजस्थान मैच
मिजोरम vs राजस्थान मैच में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में खेलते हुए मिजोरम की टीम महज 110 रन बनाकर सिमट गई.