6666..साकिबुल गनी के छक्कों से दहला बैंगलोर, 6664444..राहुल ने 63 गेंद खेल दिलाई जीत, आरपी सिंह भी चमके

विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के छठे राउंड में कुल 18 मैच खेले गए. विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के छठे राउंड में कई ऐतिहासिक पारियां खेली गयी. एन जगदीशन ने रिकॉर्ड दोहरा शतक ठोका. वहीं राहुल त्रिपाठी ने बैक टू बैक तीसरा शतक बनाया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिहार vs केरल

मैच (Bihar vs Kerala, Round 6, Elite Group C) में बिहार ने पहले खेलते हुए 201 रन बनाए. बिहार की तरफ से सकीबुल गनी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्के उड़ाए. गनी ने बिहार की तरफ से सबसे अधिक 68 रन बनाये. जवाब में केरल ने 1 विकेट पर 205 रन बनाकर मैच जीत लिया. केरल की तरफ से राहुल ने 9 चौके और तीन छक्के जड़कर नाबाद 83 रन बनाये.

महाराष्ट्र vs मिजोरम

मैच में महाराष्ट्र ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 50 ओवर में 341 रन बनाए. महाराष्ट्र की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने एक और शतक जड़ते हुए 107 रन बनाए. मिजोरम ने 8 विकेट पर 158 रन बनाए.

उत्तराखंड vs बड़ौदा

उत्तराखंड vs बड़ौदा मैच में पहले खेलते हुए उत्तराखंड ने की टीम सिर्फ 109 रन बना सकी. जवाब में बड़ौदा ने 4 विकेट पर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया. बड़ौदा की टीम को पिछले मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी.