6666… रोहित के तूफान में उड़े कंगारू, 8 ओवर के मैच में लगे इतने छक्के, भारत ने 7 विकेट से जीता मैच

दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. नागपुर के खेले गए इस मैच को बारिश के चलते 8 ओवर का करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 91 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट और 4 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रोहित के तूफानी पारी
भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 46* रन बनाए. उन्होने अपनी पारी में 20 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 4 छक्के जड़े. रोहित के अलावा विराट कोहली ने 11, केएल राहुल ने 10 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 10 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जंपा ने 3 विकेट हासिल किए. उन्होने कोहली और सूर्यकुमार को लगातार दो गेंद पर आउट किया. एक विकेट पैट कमिंस को मिला.

मैथ्य वेड की आतिशी पारी
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 91 रन बनाए थे. विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्य वेड ने 20 गेदों पर नाबाद 43 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होने 4 चौके और 3 छक्के जड़े. वेड ने हर्षल पटेल के एक ओवर में ही 3 छक्के लगाकर 20 रन कूटे.

वेड के अलावा कप्तान फिंच ने 15 गेंदो पर 31 रन बनाए. भारत के लिए अक्षर पटेल ने 2 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया.

2 घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ मैच
दूसरा टी-20 मैच 7 बजे शुरू होना था, लेकिन गीले आउट-फील्ड के कारण 2 घंटे 15 मिनट तक मैच शुरू नहीं हो पाया. अंपायर ने तीसरी बार मैदान का इंस्पेक्शन किया और बताया कि 8-8 ओवर का मैच होगा और एक गेंदबाज 2 ओवर गेंदबाजी करेगा. वहीं, दो ओवर का पावरप्ले होगा.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.
ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, मैथ्यू वेड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, एडम जम्पा, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड.