6666.. दिनेश कार्तिक के छक्कों से दहला इंदौर, टीम इंडिया ने सीरीज जीत रचा इतिहास, टूटा कोहली का महारिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने भारत (India) के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले को 49 रनों से जीत दर्ज की. हार के बावजूद टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की. तीसरे टी 20 मैच में पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रन बनाए. जवाब में खेलते हुए टीम इंडिया 9 गेंद शेष रहते 178 रन बनाकर आउट हो गई.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Imageहाई स्कोरिंग पिच पर 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 18.3 ओवर में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. दिनेश कार्तिक की 21 गेंदों में 46 रनों (चार छक्के) की इनिंग को छोड़ दे तो अन्य कोई बल्लेबाज प्रोटियाज गेंदबाजों का टिक कर सामना नहीं कर पाया.

Imageवहीं दीपक चाहर और उमेश यादव ने 9वें विकेट के लिए 26 गेंदों में 48 रनजोड़े. वरना भारत का 150 तक पहुंच पाना भी मुश्किल लग रहा था. चाहर ने 31 रनों की पारी खेल कर टी20आई का अपना सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए.

imageवहीं उमेश यादव ने 20 (नाबाद) और हर्षल पटेल ने 17 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार इस सीरीज में अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. उनको कगिसो रबाडा ने बोल्ड किया. वहीं सीरीज का पहला मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर एक और सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर चलते बने.

imageदक्षिण अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रीटोरियस सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने 3.3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि वेन पार्नेल, लुंगी एंगिडी और केशव महाराज ने दो-दो विकेट लिए. इसके अलावा कगिसो रबाडा ने एक विकेट अपने नाम किया.