666444..निकोलस पूरण ने अबूधाबी में बल्ले से मचाई तबाही, 13 गेंद पर ही कूटे 58 रन, रैना की टीम की धमाकेदार जीत

अबुधाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के तीसरे दिन भी कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले गए. तीनों मैचों में कई बेहतरीन पारियां देखने को मिली. कई बल्लेबाजों ने धाकड़ पारियां खेली. आइये नजर डालते हैं अबुधाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के तीसरे दिन खेले गये मैचों पर-

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पहले मैच (Northern Warriors vs Deccan Gladiators, 6th Match) में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने नॉर्दन वॉरियर्स को 24 रनों से हरा दिया. मैच (Northern Warriors vs Deccan Gladiators, 6th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 138 रन का स्कोर खड़ा किया.

Northern Warriors vs Deccan Gladiators, 6th Match मैच में कप्तान निकोलस पूरन ने सिर्फ 32 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जवाब में नॉर्दन वॉरियर्स की टीम 5 विकेट खोकर 114 रन ही बना पाई. इनकी तरफ से एडम लिथ ने 22 गेंद पर 51 रन बनाए. इसके अलावा उस्मान ने 08 गेंद पर 17 रन, लुईस ने 12 गेंद पर 19 रन बनाये.