66644..युसूफ पठान ने 26 गेंद खेल मचाई तबाही, दुबई में आखिरी ओवर में हारी टीम, पॉवेळ-मुनरो की धुआंधार पारी

International League T20, 2023: यूएई में चल रहे इंटरनेशनल टी20 लीग (International League T20, 2023) में लगातार तीन दिन मैच बारिश से धुलने के बाद शनिवार को दो मैच खेले गये। कल खेले गये पहले जबकि लीग के 19वें मैच में अबूधाबी नाइटराइडर्स को शारजाह वॉरियर्स ने पराजित किया। वहीं International League T20, 2023 के 20वें मैच में दुबई कैपिटल्स को डेजर्ट वाइपर्स ने आखिरी ओवर में शिकस्त दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Sharjah Warriors vs Abu Dhabi Knight Riders, 19th Match

लीग के 19वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अबूधाबी नाइटराइडर्स ने 4 विकेट पर 20 ओवर में 149 रनों का स्कोर खड़ा किया। पॉल स्टर्लिंग ने अबूधाबी के लिए धाकड़ बल्लेबाजी की और फिफ्टी जड़ी। सलामी बल्लेबाज पॉल 50 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गए।

उनके अलावा आंद्रे रसेल ने भी तीन गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 28 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली। टीम के अन्य बल्लेवाजों का खास प्रदर्शन नहीं रह। जवाबी पारी में खेलते हुए शारजाह वॉरियर्स ने बीच में कुछ विकेट जल्दी खोने के बाद लक्ष्य अर्जित कर जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने ओपन करते हुए 56 रनों की पारी खेली।

आखिर में नबी ने नाबाद 18 रन बनाए। इस तरह शारजाह ने इस चुनौतीपूर्ण स्कोर को 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। अबूधाबी के लिए लाहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये।

Dubai Capitals vs Desert Vipers, 20th Match

कल खेले गये दूसरे मैच (Dubai Capitals vs Desert Vipers, 20th Match) में दुबई कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने आखिरी ओवर में 12 रनों से जीत दर्ज की। Dubai Capitals vs Desert Vipers, 20th Match में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेजर्ट वाइपर्स ने 9 विकेट पर निर्धारित 20 ओवर के खेल में 149 रनों का स्कोर खड़ा किया।

डेजर्ट वाइपर्स की तरफ से कॉलिन मुनरो ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली। वहीं सैम बिलिंग्स ने 25 और टॉम करन ने 21 रन का योगदान दिया। मुकाबले में एडम जैम्पा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भरसक प्रयास के बाद भी दुबई कैपिटल्स टीम 5 विकेट पर 137 रन बना पाई।

आखिर में यूसुफ पठान ने 26 गेंद में दो चौके और तीन छक्के जड़ते हुए नाबाद 35 रन बनाए। रोवमैन पॉवेल ने भी दो छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए। दुबई कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट पर 137 रन बनाये। डेजर्ट वाइपर्स के लिए रोहन मुस्तफा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये।