666..अंबाती रायडू के भाई रोहित ने ठोके 185 रन, 6 छक्के जड आयुष बदोनी ने मचाई तबाही, तूफानी दोहरे शतक से चूके

Ranji Trophy 2022-23 के सातवें और आखिरी राउंड के तीसरे दिन कई धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिले. तमिलनाडु के विरुद्ध सौराष्ट्र के लिए रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 7 विकेट लिए. वहीं बिहार के सकीबुल गनी ने दोहरा शतक लगाया. कर्नाटक के लिए कृष्णप्पा गौतम ने दूसरी पारी में 5 अर्जित किये. आइये जानें कुछ मैचों का हाल-

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बड़ौदा ने मैच में नागालैंड को एक पारी और 343 रनों से पराजित किया. पहली पारी में 431 रनों से पीछे रहने के बाद नागालैंड ने फॉलोऑन पारी में सिर्फ 88 रन बनाये. बड़ौदा की तरफ से भार्गव भट्ट और निनाद राठवा ने दूसरी पारी में चार-चार विकेट लिए.

एक अन्य मैच में तमिलनाडु की पहली पारी के 324 रनों के जवाब में सौराष्ट्र ने पहली पारी में 192 रन बनाये. दूसरी पारी में तमिलनाडु की टीम सिर्फ 133 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में सौराष्ट्र की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 7 विकेट हासिल किये. जीत के लिए 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र ने 4/1 का स्कोर बना लिया है.

हैदराबाद के 355 के जवाब में दिल्ली ने पहली पारी में 433 रन बनाये. जिसमें आयुष बडोनी ने 6 छक्के उडाते हुए सबसे ज्यादा 191 रन बनाये. हैदराबाद के अनिकेत रेड्डी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. Hyderabad vs Delhi, Elite Group B मैच में दूसरी पारी में हैदराबाद ने 90/5 का स्कोर बना लिया था. Hyderabad vs Delhi, Elite Group B मैच में हैदराबाद की तरफ से पहली पारी में रोहित रायडू ने 14 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 153 रन बनाये.