666..स्मृति मंधाना-रिचा का धमाल, ENG ने आखिरी ओवर में IND को रौंदा, पॉइंट टेबल में उलटफेर, घोष बनी धोनी

ICC Womens T20 World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women’s T20 World Cup 2023 के ग्रुप बी के मैच (England Women vs India Women, 14th Match, Group B) में इंग्लैंड ने भारत को 11 रनों से हराया| इंग्लैंड ने इसके साथ ही लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वहीं वर्ल्डकप में भारत की यह तीन मैचों में पहली हार है। ICC Womens T20 World Cup 2023 में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 151/7 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में भारतीय टीम 140/5 का स्कोर ही बना सकी। England Women vs India Women, 14th Match, Group B में नताली शीवर को अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

England Women vs India Women, 14th Match, Group B

वर्ल्डकप में 14वें मैच (England Women vs India Women, 14th Match, Group B) में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया|

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही और पांचवें ओवर में 29 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर गये| टीम इंडिया की तरफ से ये सभी विकेट रेणुका सिंह ठाकुर ने लिए। हालाँकि यहाँ से नताली शीवर-ब्रंट ने कप्तान हीदर नाइट (28) के साथ चौथे विकेट के लिए 51 और एमी जोंस के साथ पांचवें विकेट के लिए 40 रन जोड़े| इन्होने इंग्लैंड की टीम को 15वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया।

नताली शीवर ने 42 गेंदों में 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली| एमी जोंस ने 27 गेंदों में 40 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचने में अहम योगदान दिया। आखिरी ओवर में रेणुका सिंह ने दो गेंदों में दो विकेट लेकर पहली बार पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।

England Women vs India Women, 14th Match, Group B

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना ने भारत को तेज़ शुरुआत दिलाई| हालांकि चौथे ओवर में 29 के स्कोर पर शैफाली वर्मा (8) के आउट होने से टीम इंडिया को पहला झटका लगा। आठ ओवर में भारत ने 50 का आंकड़ा छूआ लेकिन 10वें ओवर में 57 के स्कोर पर जेमिमा रॉड्रिग्स (13) के आउट होने से टीम बैकफूट पर आ गयी।

इसके बाद 11वें ओवर में 62 के स्कोर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर भी सिर्फ 4 रन बनाकर छक्का जड़ने के प्रयास में पवेलियन लौट गयी। इसके बाद स्मृति मंधाना ने ऋचा घोष के साथ मिलकर टीम को 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया| मंधाना ने छक्के के साथ अपना 21वां टी20 अर्धशतक पूरा किया|

हालांकि इसी ओवर में अगली गेंद पर 105 के स्कोर पर वह 41 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गईं। 19वें ओवर में 119 के स्कोर पर दीप्ति शर्मा 6 रन बनाकर रन आउट हो गईं। ऋचा घोष ने 34 गेंदों में रनों की बढ़िया पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

आखिरी ओवर में जीत के लिए 31 रनों की जरूरत थी, लेकिन 19 रन ही बने। महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत का आखिरी ग्रुप मैच आयरलैंड के खिलाफ 20 फरवरी को होगा। इंग्लैंड का आखिरी ग्रुप मुकाबला 21 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।