666..रसेल-सुनील नारायण का दुबई में तूफ़ान, विन्स ने 44 गेंद खेल जबड़े से छीनी जीत, WWW… शर्मा जी का टूटा कहर

यएई में चल रहे इंटरनेशनल लीग टी20 टूर्नामेंट में 15 जनवरी को 2 मैच खेले गए। पहले मैच (Abu Dhabi Knight Riders vs Gulf Giants, 3rd Match) में गल्फ जायंट्स ने अबूधाबी नाइट राइडर्स को 6 विकेट से पराजित कियाया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Abu Dhabi Knight Riders vs Gulf Giants, 3rd Match में गल्फ जायंट्स ने अबूधाबी नाइट राइडर्स स्कोर 6 विकेट से मात देकर जीत दर्ज की। Abu Dhabi Knight Riders vs Gulf Giants, 3rd Match में पहले बल्लेबाजी करते हुए अबूधाबी नाइट राइडर्स ने 9 विकेट पर 20 ओवर के खेल में 114 रनों का स्कोर खड़ा किया।

Abu Dhabi Knight Rider की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज आंद्रे रसेल रहे। रसेल ने 12 गेंदों में दो छक्के जड़ते हुए ताबड़तोड़ 26 रनों की पारी खेली| वहीं आयरिश बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 20 रन बनाए। गल्फ जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट संचित शर्मा और क्रिस जॉर्डन ने हासिल किये। संचित शर्मा ने 9 रन देकर महज तीन विकेट लिए| दोनों को तीन तीन विकेट हासिल किये।

जवाब में खेलते हुए गल्फ जायंट्स ने 15वें ओवर में 4 विकेट पर 115 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जेम्स विंस रहे| जेम्स विन्स ने 65 रनों की पारी खेली। विन्स ने अपनी पारी में चार छक्के और इतने ही चौके लगाये|उनके अलावा ओली पोप ने भी 18 रन का योगदान दिया।

अबू धाबी नाइट राइडर्स स्क्वॉड- पॉल स्टर्लिंग, कॉलिन इनग्राम, ब्रैंडन किंग, सुनील नरेन (c), कॉनर एस्टरहुइज़न (wk), आंद्रे रसेल, अकील होसेन, रवि रामपॉल, ज़ावर फ़रीद, अली ख़ान, मतिउल्लाह ख़ान.

गल्फ जायंट्स स्क्वाड- जेम्स विंस (c), रेहान अहमद, ओली पोप (wk), गेरहार्ड इरास्मस, शिमरोन हेटमेयर, डेविड विसे, अयान अफजल खान, लियाम डॉसन, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन , संचित शर्मा.