666..रसेल व नरेन की तूफानी पारी बेकार, ब्रावो ने जबड़े से छीनी जीत, इमरान ताहिर का धमाल, उड़े 16 छक्के-24 चौके

International League T20, 2023: यूएई में खेली जा रही इंटरनेशनल लीग टी20 टूर्नामेंट के 26वें मुकाबले में Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi में एमआई एमिरेट्स ने अबुधाबी नाइटराइडर्स की टीम को 18 रनों से मात दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मैच (Abu Dhabi Knight Riders vs MI Emirates, 26th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमिरेट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 180 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अबुधाबी की टीम 19.2 ओवर में महज 162 रनों के कुल स्कोर पर सिमट गई।

Abu Dhabi Knight Riders vs MI Emirates, 26th Match

मैच में टॉस जीतकर अबुधाबी ने पहले एमिरेट्स को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलने उतरी एमिरेट्स के ओपनर आंद्रे फ्लेचर 22 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद टकर 33 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए। मुहम्मद वसीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बनाए|

कप्तान पोलार्ड ने धमाका करते हुए 17 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के जमाते हुए 43 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान पोलार्ड ने आंद्रे रसेल के एक ही ओवर में 26 रन ठोक डाले। इस तरह एमआई एमिरेट्स ने 4 विकेट पर 20 ओवर में 180 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। अबुधाबी के लिए सुनील नारेन और साबिर राव को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अबुधाबी ने पॉल स्टर्लिंग का विकेट गंवा दिया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। उनके बाद जो क्लार्क ने 22 और ब्रेंडन किंग ने 19 रनों की पारी खेली। उनके आउट होने पर अन्य बल्लेबाजों ने भी प्रयास किया। आंद्रे रसेल ने धमाकेदार अंदाज में खेलते हुए 22 गेंदों में 42 रन बनाए। असलंका के बल्ले से भी 17 रनों की पारी देखने को मिली।

अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। निचले क्रम से डी लेंज ने 19 रन बनाए। इस तरह अबुधाबी की टीम अंतिम ओवर में 162 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई। Abu Dhabi Knight Riders vs MI Emirates, 26th Match में एमिरेट्स के लिए ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 3 विकेट जबकि ताहिर ने दो विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा इमरान ताहिर और जाहूर खान के खाते में भी 2-2 विकेट चटकाए।