रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ का 14वां मुकाबला इंडिया लीडजेंड्स और इंग्लैंड लीडजेंड्स के बीच देहरादून में खेला जा रहा है. बारिश के चलते मैच 15वां का करना पड़ा. इंडिया लीडजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 170 रन बनाए.
सचिन खेली तूफानी पारी
इंडिया लीजेंड्स के लिए टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होने आउट होने से पहले 20 गेंदो की अपनी पारी में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 40 रन ठोके. उन्होने पहले विकेट के लिए नमन ओझा के साथ 65 रन की साझेदारी की. ओझा ने 17 गेदों पर 20 रन बनाए.
यूसुफ ने दिखाई ‘पठान’ पावर
चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे यूसुफ पठान ने आतिशी बल्लेबाजी का नमूना दिखाया. उन्होने मात्र 11 गेदों पर 245 के स्ट्राइक रेट से 27 रन ठोके. इस दौरान उन्होने 1 चौका और 3 छक्के लगाए. हांलकी दूसरी तरफ रैना केवल 12 रन ही बना सके.
युवराज ने धो डाला
पांचवे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे युवराज ने 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 15 गेदों पर 31 रन की नाबाद विस्फोट पारी खेली. उनके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी ने 18 और इरफान पठान ने नाबाद 11 रन बनाए.
Yuvraj Singh with a bat in hand is a treat to watch. 🤩
Watch Road Safety World Series, streaming live for free, only on Voot!#RSWSOnVoot #RSWS #RSWS2022 #Cricket #Sports #Voot #VootApp #NonStopEntertainment #colorscineplex #sports18khel #colorscineplexsuperhits pic.twitter.com/8vibMGTLY6
— Voot (@justvoot) September 15, 2022
भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने इस पारी में 10 चौके और 13 छक्के जड़े. खास बात ये कि सभी सात बल्लेबाजों ने छक्के लगाए.