666..युसूफ पठान ने मचाई तबाही, 14 छक्के जड़ इस धुरंधर ने 23 गेंद पर कूटे 120 रन, प्रवीण कुमार की घातक गेंदबाजी

भारत में KhiladiX Legends Cricket Trophy का आगाज 12 अप्रैल से हो गया है. KhiladiX Legends Cricket Trophy में कई पूर्व दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

KhiladiX Legends Cricket Trophy का पहला मैच चंडीगढ़ और गुवाहाटी के मध्य खेला गया. Chandigarh Champs vs Guwahati Avengers पहले मैच में गुवाहाटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाये.

Chandigarh Champs vs Guwahati Avengers मैच में गुवाहाटी की तरफ से विशु ने 29 गें पर 69 रन, राहुल ने 52 गेंद पर 48 रन बनाये. पूर्व भारतीय बल्लेबाज युसूफ पठान ने 2 छक्के जड़ते हुए 30 रन बनाये.

Chandigarh Champs vs Guwahati Avengers

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए Chandigarh Champs ने 12.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की. Chandigarh Champs की तरफ से सलामी बल्लेबाज भानु सेठ ने 14 छक्के और 09 चौक जड़ते हुए नाबाद 130 रन सिर्फ 48 गेंद पर कूट दिए. रोबिन ने 25 रन का योगदान दिया. इस तरह से Chandigarh Champs vs Guwahati Avengers मैच में चंडीगढ़ की टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की.