666..ऑस्ट्रलिया में आया रसेल का तूफ़ान, बल्ले व गेंद से उगली आग, WWW.. लेकर अकील हुसैन ने जबड़े से छीनी जीत

विंडीज के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल बिग बैश लीग में रसेल Melbourne Renegades की तरफ से खेल रहे हैं। बिग बैश लीग के तीसरे मुकाबले में रसेल ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

BBL 2022 सीजन का आज तीसरा मुकाबला Melbourne Renegades vs Melbourne Renegades के बीच कैज़लिस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Melbourne Renegades ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए हैं।

यह मुकाबला जीतने के लिए Brisbane Heat को 167 रन बनाए हैं। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए Brisbane Heat की टीम 144 रन ही बना सकी। मेलबर्न की टीम की तरफ से अकील हुसैन ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीँ एक विकेट रसेल ने हासिल किया।

ImageBrisbane Heat Squad: मैक्स ब्रायंट, जोश ब्राउन, कॉलिन मुनरो, सैम बिलिंग्स, जिमी पीरसन (c & wk), रॉस व्हाइटली, जेम्स बाजले, मार्क स्टेकेटी, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्वेपसन, मैथ्यू कुह्नमैन।

Melbourne Renegades Squad: आरोन फिंच, निक मैडिन्सन (c), सैम हार्पर (wk), जेक फ्रेजर मैकगर्क, जोनाथन वेल्स, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, विल सदरलैंड, टॉम रोजर्स, केन रिचर्डसन, मुजीब उर रहमान।