666..इरफ़ान पठान-युसूफ पठान की तूफानी पारी, एशिया लायंस ने इंडिया ने को रौंदा, गंभीर-कैफ की आतिशी पारी बेकार

Legends League Cricket 2023: West End Park International Cricket Stadium, Doha में लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC 2023) के तहत ओपिनंग मुकाबले में गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम इंडिया महाराजाज और शाहिद अफरीदी की टीम एशिया लायंस के बीच जोरदार भिड़ंत हुई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

India Maharajas vs Asia Lions, 1st Match
पहले बल्लेबाजी करने उतरी एशिया लायंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन जड़े| मैच के हीरो मिस्बाह उल हक रहे। जिन्होंने 50 गेंदों में चार गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 73 रन ठोके। थरंगा ने 40 रन जबकि अफरीदी ने 12 रन बनाये|

इंडिया की तरफ से पठान ने एक विकेट, अवाना और बिन्नी ने दो-दो विकेट चटकाए| लक्ष्य का पीछा करने उतरे गंभीर ने दे दनादन चौके ठोक गदर मचा दिया। गंभीर ने शानदार बल्लेबाजी कर 39 गेंदों में 7 चौके ठोक 52 रन कूट डाले। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर पुराने दिनों की याद दिलाई और शानदार फिफ्टी ठोक दी।

कप्तान गौतम गंभीर ने इस दौरान शाहिद अफरीदी को जमकर कूटा। उन्होंने अफरीदी के 13वें ओवर में शानदार चौका ठोका। गंभीर ने इससे पहले थिसारा परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, इसुरू उडाना, सोहेल तनवीर के ओवरों में भी जमकर चौके कूटे। हालांकि 14वें ओवर की पहली ही गेंद पर अब्दुल रजाक ने गंभीर का शिकार कर दिया।

रजाक की गेंद पर गंभीर परेरा को कैच दे बैठे, इस तरह उनकी शानदार पारी का अंत हुआ। गंभीर के साथ बल्लेबाजी करने आए मुरली विजय ने 19 गेंदों में 3 चौके-एक छक्का ठोक 25 रन बनाए। हालांकि सुरेश रैना महज 3 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन पांचवें नंबर पर उतरे मोहम्मद कैफ और छठे स्थान पर आए यूसुफ पठान ने रन बरसाए।

Imageहालांकि इसके बाद गंभीर की टीम की ओर से कोई बल्लेबाज जीत नहीं दिला पाया। कैफ 22 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं स्टुअर्ट बिन्नी 8 और इरफान पठान 19 रन बनाकर आउट हो गए। हरभजन सिंह 5 और परविंदर अवाना 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह पहले मुकाबले में एशिया लायंस ने 9 रनों से शानदार जीत दर्ज की।