Womens Premier League 2023: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (Dr DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai) में खेले गये WPL 2023 के 13वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स (UP-W vs RCB-W) को 5 विकेट से रौंदकर पहली जीत दर्ज की।
मैच में पहले खेलते हुए यूपी वॉरियर्स ने 19.3 ओवर में 135 रन पर सिमट गयी| वहीं जवाब में आरसीबी ने 18 ओवर में ही 136/5 का स्कोर हासिल कर मैच अपने नाम किया। छह मैचों के हार के बाद RCB को पहली जीत नसीब हुई।
UP Warriorz vs Royal Challengers Bangalore Women, 13th Match
टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले फील्डिंग चुनी और उनका फैसला शुरूआती ओवरों में ही सही साबित हुआ। यूपी को पारी की दूसरी ही गेंद पर पहला झटका लगा और देविका वैद्य अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। कप्तान एलिसा हीली भी 1 रन बनाकर चलती बनीं। ताहलिया मैक्ग्रा के बल्ले से सिर्फ 2 रन आये।
यूपी की लचर बल्लेबाजी
किरण नवगिरे ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया लेकिन एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 22 रन बनाकर चलती बनीं। सिमरन शेख ने 2 रन बनाये और इस तरह यूपी ने सिर्फ 31 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा दिए। टीम को मुश्किल स्थिति से निकालने का काम ग्रेस हैरिस ने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर किया और स्कोर को 100 तक पहुँचाया।
ग्रैस हैरिस ने खेली तूफानी पारी
दीप्ति ने 22 रनों की पारी खेली। वहीं हैरिस ने 32 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 46 रन बनाये। सोफी एकलेस्टन के बल्ले से भी 12 रन आये। कोई भी बल्लेबाज डटकर नहीं खेल पाई और पूरी टीम ऑल आउट हो गई। आरसीबी की तरफ से एलिस पेरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।
RCB की शुरुआत रही बेहद खराब, मंधाना से नहीं खुला खाता
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत भी खराब रही और उनकी दोनों ओपनर 14 के स्कोर तक पवेलियन लौट गईं। सोफी डिवाइन ने 14 रन बनाये, जबकि कप्तान स्मृति मंधाना अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। एलिस पेरी 10 और हीदर नाइट 24 रन बनाकर आउट हो गईं। 60 रनों के स्कोर तक आरसीबी की सभी प्रमुख बल्लेबाज लौट गईं थी|
कनिका-आहूजा और रिचा घोष ने दिलाई पहली जीत
यहाँ से अनकैप्ड कनिका आहूजा ने ऋचा घोष के साथ पारी को आगे बढ़ाने का काम किया और कुछ जबरदस्त शॉट खेले। कनिका 30 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुईं लेकिन अपनी टीम को लक्ष्य के नजदीप पहुंचा दिया था। ऋचा घोष ने नाबाद 31 रन बनाये और अपनी टीम को जीत दिलाकर लौटीं।
PLAYER OF THE MATCH
Kanika Ahuja (एक लाख रूपये)
The Safari Powerful Striker of the Match award
Grace Harris (एक लाख रूपये)