666..राशिद खान-रजा व डेविड वीज ने पहले बल्ले से फोड़ा, WWWWWWW. .फिर गेंद से तोड़ा, 110 रन से जीता मैच

Pakistan Super League, 2023: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium, Lahore) में खेले गये पाकिस्तान सुपर लीग के 16वें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 110 रनों की शिकस्त झेलनी पड़ी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Lahore Qalandars vs Islamabad United, 16th Match में खेलते हुए लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम महज 90 रन पर ऑल आउट हो गई। राशिद खान (Rashid Khan) ने मैच में दो डेविड वीजे (David Wiese) ने तीन विकेट हासिल किये|

Lahore Qalandars vs Islamabad United, 16th Match

मैच में लाहौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लाहौर के सलामी बल्लेबाज मिर्जा बैग और फखर जमान ने मिलकर पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। इस बीच बैग 20 और जमान 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद शफीक ने 24 गेंदों में ताबड़तोड़ 45 रनों की पारी खेली। आखिर में सैम बिलिंग्स ने 33 और सिकन्दर रजा ने नाबाद 23 रनों की पारी खेली। राशिद खान ने भी निचले क्रम से ताबड़तोड़ अंदाज में 18 रनों का योगदान दिया।

लाहौर के बल्लेबाजों ने थोड़ा-थोड़ा योगदान देते हुए टीम को 7 विकेट पर 200 के स्कोर पर पहुंचा दिया। इस्लामाबाद की टीम के लिए टॉम करन ने 3 विकेट लिए। वहीं कप्तान शादाब खान को 2 विकेट अर्जिते हुए।

Lahore Qalandars vs Islamabad United, 16th Match

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इस्मलाबाद की टीम मुकाबले में नजर ही नहीं आई। बड़े स्कोर का दबाव बल्लेबाज नहीं झेल पाए और तेज खेलने के प्रयास में आउट होते चले गए। गुरबाज ने 23 और कॉलिन मुनरो ने 18 रनों की पारी खेली।

टीम के अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। लाहौर की कसी गेंदबाजी के समक्ष एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते चले गए। अंततः इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम सिर्फ 90 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई।

Imageडेविड वीजे (David Wiese) ने धमाकेदार गेंदबाजी की और तीन विकेट हासिल किये। Lahore Qalandars vs Islamabad United, 16th Match में राशिद खान और सिकंदर रजा ने भी 2-2 विकेट लेकर टीम को बड़ी जीत दिलाने में अपना अहम योगदान दिया। हारिस रऊफ और जमान खान के खाते में 1-1 विकेट गया।