विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के छठे राउंड में कुल 18 मैच खेले गए. विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के छठे राउंड में कई ऐतिहासिक पारियां खेली गयी. एन जगदीशन ने रिकॉर्ड दोहरा शतक ठोका. वहीं राहुल त्रिपाठी ने बैक टू बैक तीसरा शतक बनाया.
बंगाल बनाम सेना (Bengal vs Services)
विजय हजारे ट्रॉफी के अंतर्गत Bengal vs Services, Round 6, Elite Group E मैच रांची में खेला गया. Bengal vs Services, Round 6, Elite Group E मैच में बंगाल ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 426 रन बनाये. Bengal vs Services, Round 6, Elite Group E मैच में बंगाल की तरफ से सुदीप ने 162 रन, अभिमन्यु ने 122 रन और शाहबाज ने 59 रन बनाये.
शाहबाज ने अपनी पारी में महज 28 गेंद पर 5 गगनचुंबी छक्के जड़े. मनोज तिवारी ने 8 गेंद पर दो छक्के जड़ते हुए नाबाद 20 रन बनाये. जवाब में सेना (Services) की टीम 379/9 रन ही बना सकी. शाहबाज अहमद ने 58 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट लिए. सेना की तरफ से अर्जुन शर्मा ने 5 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 75 (62 गेंद) रन जबकि रजत ने 65 रन और शुभम ने 57 रन बनाये.
छत्तीसगढ़ vs गोवा
मैच में पहले खेलते हुए छत्तीसगढ़ ने 8 विकेट पर 226 रन बनाए. गोवा की तरफ से अर्जुन तेंदुलकर ने 2 विकेट हासिल किये. जवाब में गोवा 185 रन बनाकर आउट हो गई.
बिहार vs केरल
मैच (Bihar vs Kerala, Round 6, Elite Group C) में बिहार ने पहले खेलते हुए 201 रन बनाए. बिहार की तरफ से सकीबुल गनी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्के उड़ाए. गनी ने बिहार की तरफ से सबसे अधिक 68 रन बनाये. जवाब में केरल ने 1 विकेट पर 205 रन बनाकर मैच जीत लिया. केरल की तरफ से राहुल ने 9 चौके और तीन छक्के जड़कर नाबाद 83 रन बनाये.
महाराष्ट्र vs मिजोरम
मैच में महाराष्ट्र ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 50 ओवर में 341 रन बनाए. महाराष्ट्र की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने एक और शतक जड़ते हुए 107 रन बनाए. मिजोरम ने 8 विकेट पर 158 रन बनाए.
उत्तराखंड vs बड़ौदा
उत्तराखंड vs बड़ौदा मैच में पहले खेलते हुए उत्तराखंड ने की टीम सिर्फ 109 रन बना सकी. जवाब में बड़ौदा ने 4 विकेट पर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया. बड़ौदा की टीम को पिछले मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी.