6644..बेबी डीविलियर्स का तूफ़ान बेकार, 121 के जवाब में 103 रन बना 4 रन से हारी टीम, फरहान बेहरदीन ने मचाई तबाही

दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही CSA T20 Challenge 2022-23 के 16th मैच में Titans vs Rocks मैच खेला गया. मुकाबले (Titans vs Rocks) में रॉक्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन बनाये.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Titans vs Rocks मैच में फरहान ने 51 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए नाबाद 63 रन बनाये. इनके अलावा ने फार्च्यून ने 29 रन और जानेमन मलान ने 11 रन का योगदान दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटन्स की टीम ब्रेविस ने तूफानी शुरुआत दिलाई.

बेबी डीविलियर्स के नाम से मशहूर ब्रेविस ने 11 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 200 के स्ट्राइक से 22 रन बनाये. इनके अलावा दय्यां ने25 रन बनाये. Titans vs Rocks मैच में टाइटन्स की टीम ने 17 ओवर में 103 रन बनाये थे. मैच को बारिश की वजह से रोक दिया गया.

Imageइसके बाद आगे का मैच नहीं हो सका. डकवर्थ लुईस नियम के तहत रॉक्स की टीम को (Rocks won by 4 runs (DLS Method) ४ रन से विजयी घोषित किया गया.

टाइटन्स स्क्वॉड प्लेइंग- देवाल्ड ब्रेविस, जीवशान पिल्ले, मुसावेंकोसी टवाला (विकेटकीपर), नील ब्रांड, मैथ्यू बोस्ट, कॉर्बिन बॉश, अयाबुलेला गकामाने, साइमन हार्मर, जूनियर डाला, आरोन फांगिसो (कप्तान), दयान गैलीम बेंच थेउनिस डी ब्रुइन, डोनावन फरेरा, डीन एल्गर, सिबोनेलो.

रॉक्स स्क्वॉड प्लेइंग- जेनमैन मालन, ल्यूस डू प्लॉय, वैलिन्टिन किटाइम, फरहान बेहार्डियन, क्लाइड फोर्टुइन (विकेटकीपर), माइकल कोपलैंड, हार्डस विलजोएन, फेरिस्को एडम्स (सी), शॉन वॉन बर्ग, बामन्ये ज़ेनक्स, इमरान मानेक.