क्रिकेट के खेल की पहचान अपने शानदार रिकॉर्ड के लिए भी होती है. इसमें आए दिन कुछ नये रिकॉर्ड बनते हैं और कुछ टूटते हैं. लेकिन कई रिकॉर्ड ऐसे हैं जो एक बार बने तो फिर टूटने का नाम ही नहीं ले रहे. आज ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड हम आपके सामने लेकर आए हैं जो 50 से भी अधिक साल हो जाने के बाद भी बरकरार हैं.
टेस्ट में 99.94 की बल्लेबाजी औसत
67 साल पहले डॉन ब्रैडमैन टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो गए थे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत का उनका रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया और संभवत: आगे भी नहीं टूटेगा. ब्रैडमैन ने 99.94 की औसत से रन बनाए, जबकि उनके बाद सबसे अच्छी औसत की लिस्ट में जो दूसरा बल्लेबाज है, वो हैं दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम पोलाक. पोलाक की बल्लेबाजी औसत है-60.97.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 61760 रन
इंग्लैंड के सर जैक होब्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी की जो क्लास दिखाई, आज की क्रिकेट में कोई उसके आसपास तक भी पहुंचने की क्षमता नहीं रखता. आपको जानकर हैरानी होगी कि सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, रिकी पोटिंग और ब्रायन लारा जैसे बल्लेबाज तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजी की लिस्ट में भी नहीं हैं. जैक हॉब्स 1896 से 1930 तक क्रिकेट खेले इस दौरान उन्होने 61760 रन बनाए.
एक टेस्ट में 19 विकेट
इंग्लैंड के जिम लेकर ने 1956 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में 19 विकेट लेने का जो रिकॉर्ड बनाया था, उसे इतने सालों में तोड़ना तो दूर, इस रिकॉर्ड की कोई बराबरी भी नहीं कर पाया. जाहिर है जो ये रिकॉर्ड तोड़ेगा, उस गेंदबाज को टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सभी 20 विकेट लेने होंगे.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4204 विकेट
आपको जानकर हैरानी होगी कि इंग्लैंड के इस दिग्गज क्रिकेटर ने 1110 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे और वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4 हजार विकेटों का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के अकेले क्रिकेटर हैं. उनका यह रिकॉर्ड बीते 92 सालों से बरकरार है. पिछले तीस सालों में कोई गेंदबाज टॉप 25 फर्स्ट क्लास बॉलरों की सूची में भी जगह तक नहीं बना पाया तो ये रिकॉर्ड टूटना तो बहुत दूर की बात है.
26 रन पर ऑल आउट
टेस्ट को क्रिकेट विस्तृत प्रारूप माना जाता है. इस प्रारूप में बड़े स्कोर का बनना आम बात है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की टेस्ट क्रिकेट में सबसे छोटा स्कोर मात्र 26 रन है. जो कि 1956 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ बनाया गया था. यह रिकॉर्ड इतने सालों से आजतक नहीं टूट पाया है.