नई दिल्लीः जामिया मिलिया इस्लामिया के इस्लामी अध्ययन विभाग के 6 छात्रों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी)-जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) परीक्षा उत्तीर्ण की है। नेट किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में शिक्षण के लिए पात्रता प्रदान करता है और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) केवल शीर्ष 6% को ही मिलता है क्योंकि नेट के मुकाबले इसके लिए उच्च अंक प्राप्त करना आवश्यक होता है। 2022 का यूजीसी- नेट-जेआरएफ परीक्षा परिणाम हाल ही में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया गया था।
जामिया मिलिया इस्लामिया की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि अरब संस्कृति और इस्लामी अध्ययन विषय (विषय कोड 49) की नेट-जेआरएफ परीक्षा में पूरे देश से 551 उम्मीदवार शामिल हुए थे। जिनमें से कुल 43 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए और 13 ने जेआरएफ के लिए क्वालीफाई किया। इन 13 उम्मीदवारों में से मोहम्मद आसिफ, अलीजा बानो, मोहम्मद हुसैन, अब्दुर रहमान मुनव्वर, ताज मुहम्मद और शाइमा अंसार इस्लामी अध्ययन विभाग, जामिया के छात्र हैं।
इस सफलता से उत्साहित विभागाध्यक्ष और संकाय सदस्यों ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय फैकल्टी सदस्यों के उचित मार्गदर्शन और छात्रों की कड़ी मेहनत को दिया।