59 गेंद पर उड़े 274 रन, न्यूजीलैंड में आया रनों का सैलाब, आखिरी गेंद पर हारी रॉस टेलर की टीम, टी 20 में बने 426 रन

न्यूजीलैंड में खेली जा रही सुपर स्मैश टूर्नामेंट के अंतगर्त सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट और वेलिंग्टन के बीच मैच खेला गया. मैच में जीत और हार का अंतर सिर्फ 2 रन का रहा. मैच में वेलिंग्टन ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 214 रन बनाए. जवाब में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 2 रन दूर रह गई.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Central Districts vs Wellington, 4th Match में वेलिंग्टन के लिए ओपनिंग करने उतरे फिन एलेन और निक केली ने शुरू से ही शॉट्स खेले. दोनों ने ही हाथ खोल दिए और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के गेंदबाजों पर बरस पड़े. Central Districts vs Wellington, 4th Match में पावरप्ले खत्म होने से पहले ही वेलिंग्टन का स्कोर 80 रन तक पहुंच गया.

वेलिंग्टन की तरफ से ओपनिंग साझेदारी में फिन एलेन ने 4 छक्कों के साथ 20 गेंदों पर 33 रन बनाए. दूसरे सलामी बल्लेबाज निक केली ने 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 25 गेंदों में 232 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाये. टॉप ऑर्डर में फिन और निक के दिलाए आगाज को वेलिंग्टन के लिए बेहतरीन अंजाम देने का काम किया.

वैन बीक ने आखिर में 7 गेंदों में नाबाद 21 रन बना दिए. और इस तरह वेलिंग्टन ने अपनी ओर से लगे कुल 10 छक्कों और 3 बल्लेबाजों के बंपर योगदान से 20 ओवर में 214 रन का स्कोर खड़ा किया. Central Districts vs Wellington, 4th Match में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के सामने 215 रन का लक्ष्य था.

इस लक्ष्य के आगे उनकी शुरुआत तो डगमगा गई क्योंकि 4 विकेट 100 रन के अंदर ही गिर गए. हालाँकि, 5वें विकेट के लिए कप्तान टॉम ब्रूस और ज़ॉस क्लार्कसन के बीच हुई साझेदारी ने टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया. टीम जीत भी जाती अगर ये दोनों बल्लेबाज बैक टू बैक आखिर की दो गेंदों पर आउट ना हुए होते.

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने 19.4 ओवर में अपनी ओर से लगे 9 छक्के के साथ 212 रन बनाये. मैच में कुल 40 चौके और 19 छक्कों की मदद से 59 गेंद पर 274 रन बने. मैच में दोनों टीमों ने कुल 426 रन कूट दिए.