5000 लोगों को खाना खिलाना, 3 करोड़ गरीबों पर खर्चा, सादगी का जीवन जीना, गौतम गंभीर बनना है बड़ा मुश्किल

अक्सर गौतम गंभीर पर सवाल उठते रहते हैं| आलोचक सवाल खड़ा करते हैं कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सांसद होने के बाद भी क्यों क्रिकेटिंग फील्ड में कार्य करते हैं। अक्सर देखा जाता है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कमेंट्री करते हैं या आईपीएल में कोचिंग का काम करते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसको लेकर उन्होंने खुद एक बड़ा खुलासा किया है। गंभीर (Gautam Gambhir) ने बताया है कि अपने संसदीय क्षेत्र में काम के लिए लगने वाले पैसे के लिए वह कमाते हैं और अपनी जेब से खर्च करते हैं।

गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि मैं हर माह पांच हजार लोगों को खाना खिलाता हूँ। उसके लिए हर माह 25 लाख और सालाना 2 करोड़ 75 लाख रूपये का खर्चा आता है। इसके लिए उनको कमाना होता है। वह यह पैसा अपनी जेब से ही देते हैं। इसके अलावा उन्होंने (Gautam Gambhir) यह भी कहा कि मैंने लाइब्रेरी भी बनवाई है, जिसके ऊपर 25 लाख रूपये का खर्चा आया है।

गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि इन कामों के लिए मैं पूरे पैसे अपनी जेब से देता हूँ। एमपी लैड फंड से ऐसा नहीं हो रहा है। इससे पांच हजार लोगों की जन रसोई नहीं चलती है और न ही मेरे घर में पेड़ है जहाँ पैसे लटकते हैं।

KL Rahul is going for the kill, seems to have learnt this from Gautam Gambhir' | Cricket - Hindustan Timesकाम करना पड़ता है इसलिए मैं उन लोगों को खाना खिला पाता हूँ। मुझे (Gautam Gambhir) यह कहने में कोई शर्म नहीं है कि हां मैं कमेंट्री करता हूँ, हां मैं आईपीएल में काम करता हूँ क्योंकि उसके पीछे एक बहुत बड़ा मकसद है।

गौतम गंभीर की पर्सनल लाइफ

Meet Gautam Gambhirs Beautiful Wife Natasha Jain, Who Lives A Very Luxury Life | In Pics: ये हैं Gautam Gambhir की खूबसूरत वाइफ Natasha Jain, जीती है बैहद ही लग्जरी लाइफGautam Gambhir Wife Natasha Jain:  गौतम और नताशा की शादी 28 अक्टूबर 2011 में हुई थी. नताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. नताशा एक रॉयल फैमिली से हैं.

Gautam Gambhir Wife Natasha Jain Belongs To Royal Family Live Luxurys Life See Gautam Gambhir And Wife Natasha Jain Romantic Photos | Gautam Gambhir Wife: गौतम गंभीर की पत्नी की खूबसूरती सेगंभीर की वाइफ दिल्ली के एक करोड़पति बिजनेसमैन की बेटी हैं. गंभीर और नताशा ने दोनों ने अपना बचपन साथ बिताया है. शादी से पहले दोनों अच्छे दोस्त थे. फैन्स को नताशा का स्टाइल और उनकी सादगी दोनों ही पसंद है. नताशा काफी ज्यादा खूबसूरत हैं. उनकी खूबसूरती हमेशा चर्चा का कारण बनी रहती हैं.

Meet Gautam Gambhirs Beautiful Wife Natasha Jain, Who Lives A Very Luxury Life | In Pics: ये हैं Gautam Gambhir की खूबसूरत वाइफ Natasha Jain, जीती है बैहद ही लग्जरी लाइफनताशा जैन मीडिया में बहुत कम नजर आती हैं. लेकिन उनकी तस्वीरें उनकी खूबसूरती का सबूत देती है. बता दें कि नताशा को डांस करने का काफी शौक है. एक इवेंट में खुद गंभीर ने इस बात का खुलासा किया था कि, नताशा अक्सर उन्हें डांस करने के लिए फोर्स करती हैं. औऱ मैं उसे मना कर देता हूं.