500वें टी 20 में शोएब मलिक ने मचाई तबाही, टीम को दिलाई जीत, रच डाला नया इतिहास, मिला गार्ड ऑफ ऑनर

Bangladesh Premier League 2023: बांग्लादेश में खेले जा रहे बांग्लादेश प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में शनिवार Rangpur Riders vs Sylhet Strikers, 36th Match में सिलहट स्ट्राइकर्स को रंगपुर राइडर्स ने पराजित कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Rangpur Riders vs Sylhet Strikers, 36th Match में रंगपुर राइडर्स के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिलहट स्ट्राइकर्स ने बीस ओवर में 2 विकेट पर 170 रनों का स्कोर खड़ा किया। सिलहट की तरफ से तोहिद हृदोयने 57 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 50 रन बनाए। उनके अलावा और मुशफिकुर रहीम ने भी 35 गेंदों में तीन छक्के जड़ते हुए नाबाद 55 रन बनाए।

रंगपुर के लिए मेहंदी हसन और हसन महमूद को एक-एक विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए रंगपुर राइडर्स के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया| टीम की तरफ से तालुकदार ने 66 रन बनाए और मोहम्मद नईम ने 45 रन बनाए। अपने T20 जीवन का 500वां मुकाबला खेल रहे हैं शोएब मलिक ने 24 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए|

इस तरह से रंगपुर राइडर्स ने दो विकेट पर 176 रन बनाते मुकाबला (Rangpur Riders vs Sylhet Strikers, 36th Match) अपने नाम कर लिया। मलिक अब 500 टी20 खेलने वाले दुनिया के तीसरे जबकि एशिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

शोएब मलिक के अलावा सबसे 500 या उससे अधिक टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो किरोन पोलार्ड इस लिस्ट में 614 मैचों के साथ टॉप पर हैं। पोलार्ड ने अपने टी20 करियर में 11915 रन बनाने के साथ 309 विकेट चटकाए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद ड्वेन ब्रावो ने 556 मैचों में 6894 रन बनाने के साथ 614 विकेट चटकाए हैं। ब्रावो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।