5 साल की ज़किया ह़यात ने रोशन किया शहर का नाम, चारों ओर हो रही प्रशंसा, जानिए कैसे…

मेरठः ज़िला मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र ग्राम अजराड़ा से स्वर्गीय मास्टर मुहम्मद असलम की पोती व मशकूर हयात (सानू) की बेटी या यूं कहिए ‘’गूगल गर्ल’’ के नाम से जानी जाने वाली 5 साल 8 माह की मासूम बच्ची को उसकी क़ाबलियत को देखते हुए ज़िला मेरठ के थाना मुंडाली में तैनात एस.ओ सुभाष सिंह ने साइकिल भेंट की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आपको बताते चलें की मशकूर हयात की बेटी पैदाइशी जनरल नॉलेज रखती है या यू कहिए कि गॉड गिफ्ट ज़किया हयात को मिला है। अभी बच्ची केवल लगभग 3 साल की भी नहीं हुई, बच्ची का ज़हन और दिमाग़ गूगल इंजन से कम नहीं है। बच्ची के पिता मशकूर हयात एक सरकारी स्कूल में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, आपको बताते चलें कि मशकूर हयात के पिता श्री स्वर्गीय मास्टर मुहम्मद असलम ने जामिया गुलज़ारे-ए-हुसैनिया अजराड़ा के जूनियर हाई स्कूल में प्रधानचार्य के पद पर काफी समय तक अपनी सेवाएं दी हैं।

ज़किया हयात जो कि मशकूर हयात की बेटी है, वो आज अपने दादा के नक्शे कदम पर चल रही है, फर्क इतना है कि मास्टर जी किताबों से पढ़ा है और इस बच्ची ने अपनी मां के पेट (गर्भ) में रह कर ही सब सीखने को मिला। बच्ची के माता-पिता को अपनी बच्ची पर फख्र है बच्ची आगे चल कर देश के भविष्य के लिए और जनता में शिक्षा को लेकर काफी दिलचस्प दिखाई दे रही है।

बच्ची के माता-पिता ने कहा कि हमें अपनी इस बच्ची पर पूरा भरोसा है कि बच्ची अपने दादा जी के नक्शे कदम पर खरी उतरेगी और जनता के बीच जा जाकर शिक्षा जागरूक अभियान चलाने में देश के साथ कांधे से कांधा मिलाकर चलेगी। इसी संबंध में आम आदमी पार्टी के जिला किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. फुरकान त्यागी ने कहा कि बच्ची ने गांव अजराड़ा का नाम रोशन किया है इसके लिए ज़किया हयात व उसके माता-पिता मुबारकबाद पूरे पूरे पात्र हैं। उन्होंने कहा कि ज़किया हयात बड़ी होकर खूब तरक्की करे और अजराड़ा को साथ साथ पूरे देश का नाम बुलंदी तक ले जाये, यही हमारी कामना है और और दुआ भी।

आपको बताते चलें कि ज़किया ह़यात जिसकी उम्र अभी लगभग 5 साल 8 माह है, ‘’साप्ताहिक पौधा रोपण दिवस’’ के रूप में पौधा रोपण भी करती है, जो कि ‘’स्वच्छ और स्वस्थ’’ थीम की तरफ़ इशारा करती है। आपको बतादें की ज़किया हयात ‘’ग्रीन ईहा इस्माईल क्लब’’ की दस्य भी है। ज़किया के इस काम से चारों ओर खुशी का माहोल है और पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।