5 तूफानी शतक, 6 मैचों में 182 की औसत से ठोके 727 रन, फिर भी टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, CSK ने की पैसों की बारिश

विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. रेलवे के खिलाफ ऋतुराज ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. 123 गेंद पर 8 चौके और 7 छक्के जमाकर 124 रन की पारी खेल गायकवाड ने टीम को जीत दिलाई. इस समय गायकवाड प्रचंड फॉर्म में हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विजय हजारे ट्रॉफी में 2021 में इस बल्लेबाज का 5 शतक बनाए थे. पिछली 6 पारियों के स्कोर पर नजर डाले तो 136, 154*, 124, 21, 168 रन रहे थे. अब नए सीजन की शुरुआत भी उन्होंने 124 रन की नाबाद पारी के साथ किया है.

Happy Birthday Ruturaj Gaikwad Chennai Super Kings Most Runs In Ipl 2021 |  Happy Birthday Ruturaj Gaikwad: IPL 2021 में ऋतुराज ने बनाया था अद्भुत  रिकॉर्ड, कोहली-धोनी समेत सबको छोड़ा था पीछेआईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने सलामी बल्लेबाज ऋतुराय गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को रिटेन किया है. सीएसके के रिटेन करते ही ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने बल्ले का जलवा भी दिखा दिया है. ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2022 में सलामी बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. सूत्रों की माने तो आईपीएल 2022 के लिए सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया है.