5 छक्के, 22 गेंद पर 231 के स्ट्राइक रेट से तबाही, सन्यास के बाद लौटा भारतीय कप्तान बना जीत का योद्धा

भारत में फिलहाल महाराजा T20 ट्रॉफी 2022 में कई भारतीय खिलाड़ी अपने तेवर दिखा रहे हैं. 9 अगस्त 2022 की देर रात मैसूर के श्रीकांतदत्ता नरसिम्हा राजा वाडियार ग्राउंड पर पूर्व भारतीय दिग्गज ने कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Imageकर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के टी20 टूर्नामेंट महाराज ट्रॉफी में महज 22 गेंद में अर्धशतक लगाया. तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन के अर्धशतक की मदद से हुबली टाइगर्स ने वर्षा से प्रभावित मैच में मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली बेंगलुरु ब्लास्टर्स को 4 विकेट से शिकस्त दी.

Imageआपको बता दें अभिमन्यु मिथुन कर्नाटक की महाराजा T20 ट्रॉफी में हुगली टाइगर्स के कप्तान हैं. मैच में हुबली टाइगर्स के कप्तान अभिमन्यु मिथुन ने टॉस जीता और गेंदबाजी का निर्णय लिया. मुकाबले में बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 5 विकेट पर 119 रन बनाए.

Imageबारिश की वजह से मैच को 16-16 ओवर का करना पड़ा. मुकाबले में डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर हुबली टाइगर्स (Hubli Tigers) को जीत के लिए 16 ओवर में 137 रन टारगेट मिला. हुबली टाइगर्स ने 15.5 ओवर में 6 विकेट पर 139 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

Imageहुबली टाइगर्स की तरफ से अभिमन्यु मिथुन ने 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 22 गेंद में नाबाद 51 रन बनाए. मिथुन जब बल्लेबाजी करने आये तब टीम का स्कोर 10.3 ओवर में 5 विकेट पर 73 रन था. ऐसे में भिमन्यु मिथुन ने सौरभ श्रीवास्तव के साथ मिलकर 3.5 ओवर में 7वें विकेट के लिए नाबाद 52 रन की साझेदारी निभाई

Imageमिथुन ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 231 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 51 रन बनाए. बेंगलुरु ब्लास्टर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन 43 रन बनाये. इस तरह से  हुबली टाइगर्स ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स के खिलाफ मुकाबला 4 विकेट से जीता.