4 ऐसे बदनसीब क्रिकेटर जो टीम इंडिया में शामिल तो हुए पर कभी खेलने का मौका नहीं मिला

4 ऐसे बदनसीब क्रिकेटर जो टीम इंडिया में शामिल तो हुए पर कभी खेलने का मौका नहीं मिला. भारत के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट, वनडे और टी20 में क्रमश: 303, 243 और 100 खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं। लेकिन इसी बीच 5 बदनसीब खिलाड़ी (Indian Cricketers) ऐसे भी है जिन्हें स्क्वाड में शामिल होने के बावजूद एक भी बार प्लेइंगे एलेवन में मौका नहीं मिला.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राहुल तेवतिया : हरफनमौला खिलाड़ी (Indian Cricketers) राहुल तेवतिया ने आईपीएल में कई अद्भुत कारनामे किए हैं. जिसमें वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल को एक ही ओवर में 5 छक्के जड़ने के साथ ही, आखिरी ओवर की आखिरी 2 गेंदों में 2 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाना शामिल है. दबाव की स्थिति में इस खिलाड़ी ने हमेशा ही शानदार प्रदर्शन कर दिखाया है. जो उन्हें एक मैच विनर की उपाधि देता है.

IPL 2022: Gujarat defeat Punjab with Rahul Tewatia's late sixes blitz,  Shubman Gill | CODE Sports

लेकिन इन सबके बवाजूद राहुल तेवतिया टीम इंडिया में अपने पदार्पण का इंतजार कर रहे हैं. पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्हें टीम में मौका दिया गया था. लेकिन यहां उन्हें एक भी मैच में खेलने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ. राहुल ने 66 टी20 मैचों में 914 रन और 42 विकेट हासिल की है.

राहुल त्रिपाठी : राहुल त्रिपाठी भारतीय घरेलू क्रिकेट का जाना माना नाम है, पिछले लगभग 5 सालों से वे निरंतर आईपीएल के स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. उन्होंने साल 2021 के आईपीएल फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की एंट्री करने में निर्णायक भूमिका निभाइ थी.

Indian Selectors Will Be Keenly Interested In Rahul Tripathi, Says Ravi  Shastri
लेकिन इन सबके बावजूद राहुल त्रिपाठी को नेशनल टीम से बुलावा आने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. आखिर में उन्हें आईपीएल 2022 में 400 से अधिक रन बनाने के ईनाम में आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए चयनित किया गया था. लेकिन अनुभवी खिलाड़ियों (Indian Cricketers) की मौजूदगी में उन्हें मौका नहीं मिल पाया.

प्रियांक पांचाल : घरेलू क्रिकेट में सबसे लगातार रन बनाने वालों में से एक, प्रियांक पांचाल भारत ए टीम के कप्तान भी हैं, उन्हें साल 2022 की शुरुआत में में दक्षिण अफ्रीका टेस्ट दौरे के लिए चोटिल रोहित शर्मा के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था. लेकिन ग्यारह में मौका नहीं मिला क्योंकि केएल राहुल और अग्रवाल ने तीनों टेस्ट में ओपनिंग की.

Follow Priyank Panchal's (@PKpanchal9) latest Tweets / Twitter

इससे पहले भी पांचाल एक रिजर्व खिलाड़ी के रूप में भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसने इंग्लैंड को 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए होस्ट किया था. 31 वर्षीय पांचाल, गुजरात की घरेलू टीम के कप्तान हैं और उन्होंने 101 प्रथम श्रेणी मैचों में भाग लिया है, जिसमें उनका औसत 45 है. 2016-17 के रणजी सत्र में उनका शानदार प्रदर्शन था इस दौरान उन्होंने 17 पारियों में 87.33 की औसत से 1310 रन बनाए थे.

बंसिल थापी: दायें हाथ के तेज गेंदबाज बासिल थंपी भी उन खिलाड़ियों (Indian Cricketers) की लिस्ट में अपनी जगह बनाते हैं, जिन्हें स्क्वाड में शामिल होने के बवाजूद डेब्यू कैप हासिल करने का मौका नहीं मिला. आईपीएल में गुजरात लायन्स का हिस्सा होते हुए इस खिलाड़ी ने अपने पहले सीजन में ही 11 विकेट झटक कर एमेरजींग प्लेयर ऑफ द सीजन के खिताब से नवाजा गया था.

5 Players Who Were Selected In The Team But Never End Up Representing Team  India

केरल के इस तेज गेंदबाज को श्रीलंका के खिलाफ 2017 की घरेलू T20I श्रृंखला के लिए भारत की टीम में चयनित किया गया था, लेकिन वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज को बेसिल से आगे चुना गया, जिसके कारण उन्हें पदार्पण करने का मौका नहीं मिला. इसके तुरंत बाद जैसे ही उनकी फॉर्म में गिरावट आई, उन्हें भारत ए टीम से भी हटा दिया गया. हाल ही में उन्हें आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलता हुआ देखा गया था.