टी20 क्रिकेट में अकसर आपने बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ हिटिंग देखी होगी. लेकिन सोमवार को साउथ अफ्रीकी टी20 टूर्नामेंट में एक ऐसा मुकाबला देखने को मिला जिसे देख हर गेंदबाज की रूह कांप गई.
ये मुकाबला हुआ CSA T20 Challenge में टाइटंस और नाइट्स के बीच. ये मैच ऐतिहासिक रहा क्योंकि पहली बार कोई टी20 मुकाबला खेला गया जिसमें 500 से ज्यादा रन बन गए. इस मैच में टाइटंस की टीम ने डेवाल्ड ब्रेविस के तूफानी 162 रनों की बदौलत 20 ओवर में 271 रन बनाए.
जवाब में नाइट्स की टीम ने 230 रन बना डाले. इस तरह इस मैच में कुल 501 रन बन गए. डेवाल्ड ब्रेविस सबसे तेजी से 150 रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ब्रेविस 250 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से शतक जड़ने वाले पहले प्लेयर भी हैं.
टाइटंस और नाइट्स के बीच खेले गए इस मैच में कुल 36 छक्के लगे. मतलब सिर्फ छक्कों से ही 216 रन बन गए. दिलचस्प बात ये है कि हारने वाली टीम नाइट्स के बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा 19 छक्के लगाए.
वहीं टाइटंस की ओर से कुल 17 छक्के लगे. बता दें टाइटंस के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने 57 गेंदों में 162 रन कूटे. इस खिलाड़ी के बल्ले से 13 छक्के और 13 चौके निकले. 130 रन ब्रेविस ने छक्के-चौकों से ही बना डाले.
ब्रेविस T20 में सबसे तेज 150 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ब्रेविस ने 52 गेंदों पर ये काम किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड गेल के नाम था, जिन्होंने 53 गेंदों पर 150 रन जड़े थे.