31 साल के सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड के साथ भारत-साउथ अफ्रीका मैच में बने ये 7 अनूठे रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से साउथ अफ्रीका पर जीत दर्ज हासिल कर ली और सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. इस मैच में भारत के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव और बल्लेबाजी में शुभमन गिल मैच के हीरो रहे. कुलदीप ने 4 विकेट चटकाए, जबकि गिल ने 49 रन की पारी खेली. मैन ऑफ द सीरीज़ मोहम्मद सिराज को दिया गया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

image

इस मैच में बने ये दमदार रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है. भारत ने 12 साल बाद अपनी धरती पर साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज जीती है.
इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम केवल 99 रन पर ढेर हो गई. यह भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैच में उसका सबसे छोटा स्कोर है. यह 31 साल में पहली बार हुआ है जब साउथ अफ्रीका टीम भारत के खिलाफ 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई.

इसके अलावा यह उसका वनडे क्रिकेट में चौथा सबसे छोटा स्कोर है. साउथ अफ्रीका का न्यूनतम स्कोर 69 रन है. जोकि उसने 1993 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाया था.

मोहम्मद सिराज ने पहली बार किसी वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज़ का अवार्ड जीता. इस सीरीज में उन्होने 3 मैचों में 5 विकेट लिए.

Very embarrassing record in the name of South Africa, scored less than 100  runs in the innings for the fourth time

भारतीय टीम एक साल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है. भारत ने इस साल अब तक कुल 38 मैच जीते हैं. इस मामले में उसने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने भी साल 2003 में कुल 38 मैच जीते थे. इस मामले में भारतीय टीम ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारत ने साल 2017 में 37 मैच जीते थे.

कुलदीप यादव ने मैच में 4 विकेट हासिल करते हुए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में इशांत शर्मा (115 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है. कुलदीप यादव के नाम 118 विकेट हो गए हैं.

इस सीरीज़ में साउथ अफ्रीका ने एक अनूठा रिकॉर्ड भी बनाय. श्रृंखला के सभी मैचों में टीम एक नये कप्तान के साथ मैदान में उतरी. पहले मैच में बउमा, दूसरे में महाराज और तीसरे में मिलर.