29 छक्के 27 चौके, पोलार्ड ने 200 के स्ट्राइक से ठोके 394 रन, IPL से पहले इंटरनेशनल लीग में मचाई तबाही

International League T20, 2023: जेम्स विंस की कप्तानी वाली गल्फ जायंट्स टीम ने इंटरनेशनल लीग टी20 2023 चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। जायंट्स ने फाइनल में कॉलिन मुनरो के नेतृत्व वाली डेजर्ट वाइपर्स को 7 विकेट से शिकस्त दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जायंट्स ने दुबई में खेले गए फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी| फाइनल में पहले खेलने उतरी वाइपर्स को गल्फ जायंट्स की टीम ने 146/8 के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद, जायंट्स ने 18.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया। बता दें कि यह टूर्नामेंट का पहला सीजन था, जिसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया गया।

गौरतलब है कि लक्ष्य का पीछा करते हुए जायंट्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। बतौर ओपनर उतरे विंस 14 रन बनाने के बाद चौथे ओवर में ल्यूक वुड का शिकार बन गए। इसके बाद कॉलिन डी ग्रैंडहोम (1) भी सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। कॉलिन को इंग्लिश गेंदबाज टॉम करन ने पांचवें ओवर में बोल्ड किया।

फाइनल में जायंट्स के 26 के कुल स्कोर पर दो विकेट गिर गए, जिसके बाद क्रिस लिन (नाबाद 72) ने इरास्मस (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की बेशकीमती साझेदारी की। इरास्मस को 15वें ओवर में वनिंदु हसरंगा ने अपने जाल में फंसाया। यहां से लिन और शिमरॉन हेटमायर (नाबाद ) ने जायंट्स की जीत की नैया पारी लगाई। लिन और शिमरॉन हेटमायर दोनों ने चौथे विकेट के लिए 50 रन की अटूट साझेदारी की।

इससे पहले, डेजर्ट वाइपर्स ने निराशाजनक आगाज किया। सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (1) ने पहले और और रोहन मुस्तफा (6) ने दूसरे ओवर में विकेट खो दिया। एडम लिथ (13) और मुनरो (1) भी कमाल नहीं दिखा सके।

सैम बिलिंग्लस (31) और हसरंगा (55) को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी जायंट्स के गेंदबाजों का डटकर मुकाबला नहीं कर पाया। जायंट्स के लिए कार्लोस ब्रैथवेट ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। कैस अहमद ने दो शिकार किए।

International League T20 लीग में पोलार्ड ने बल्ले से मचाया धमाल

Kieron Pollard (किरॉन पोलार्ड) ने लीग में बल्ले से कई बेहतरीन पारियां खेली| Kieron Pollard (किरॉन पोलार्ड) ने लीग में 10 मैचों में 9 पारियां खेलते हुए लगभग 193 के स्ट्राइक से 394 रन बनाये। पोलार्ड ने टूर्नामेंट में 29 छक्के और 27 चौके जड़ते हुए 78.80 की औसत से रन बनाये। पोलार्ड ने कुल 205 गेंदों का सामना करते हुए 86 का उच्चतम स्कोर बनाया।